Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़One communication 97 paytm share down 70 percent from ipo price now hits 9 percent today - Business News India

70% टूट गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब 80% की आएगी तेजी- खरीद लो, 2021 में आया था IPO

Paytm Share Price: वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) के शेयरों में आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी तेजी है। फिनटेक कंपनी के शेयरों में आज लगभग 7% की तेजी है।

70% टूट गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब 80% की आएगी तेजी- खरीद लो, 2021 में आया था IPO
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 04:20 PM
हमें फॉलो करें

Paytm Share Price: वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) के शेयरों  में आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी तेजी है। फिनटेक कंपनी के शेयरों में आज लगभग 7% की तेजी है। कंपनी के शेयर 629.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 8.62 की तेजी के साथ 644.90 रुपये पर भी पहुंच गए थे। पेटीएम के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिल रही है। दरअसल, दिसंबर तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर 2,062.2 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,456.1 करोड़ रुपये था। वहीं, इसका नेट लॉस भी कम हो गया है। तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज भी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। Macquarie ने पेटीएम का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया है। यानी मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले इसमें लगभग 80% की तेजी आ सकती है।

दिसंबर तिमाही के नतीजें
दिसंबर 2022 में Paytm को ₹392 करोड़ का नेट लॉस हुआ है। यह एक साल पहले इसी अवधि में ₹778 करोड़ के नेट लॉस के मुकाबले काफी कम है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के लोन डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार में तेजी आई। कंपनी ने ₹9,958 करोड़ के 10.5 लाख लोन दिए हैं। इसी तरह, मर्चेंट सब्सक्रिप्शन एक साल पहले के 38 लाख की तुलना में 58 लाख रहा। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा-हमारे अगले प्रमुख लक्ष्य फ्री कैश फ्लो और EBITDA प्रोफिटेबिलिटी हैं। हमें विश्वास है कि हम निकट भविष्य में इसे हासिल करने में सक्षम होंगे।

2021 में आया था IPO
आपको बता दें कि पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था। इसका आईपीओ प्राइस 2150 रुपये था। कंपनी के शेयरों की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई थी। बीएसई पर इसका ALL टाइम हाई 1961 रुपये है। यानी अपने अब के हाई से लगभग 67% नीचे कारोबार नर रहा है। वहीं, इश्यू प्राइस से यह शेयर 70% डाउन  है। बता दें कि अब तक पेटीएम के शेयर ने कभी भी अपने इश्यू प्राइस को टच नहीं कर पाया। 

क्या है ब्रोकरेज की राय?
Macquarie के अलावा Citi, CLSA  और Goldman Sachs  जैसे ब्रोकरेज ने टारगेट कीमतों को बढ़ाते हुए  'बाय' रेटिंग की सिफारिश की है। जबकि BofA  ने Q3  परिणामों के बाद स्टॉक पर अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग बनाए रखी है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें