ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessOn Door Concepts IPO list at 214 rupees investors makes profit on first day

214 रुपये पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले दिन ही तगड़ा फायदा

ऑन डोर कॉन्सेप्टस (On Door Concepts IPO) के आईपीओ की सधी शुरुआत हुई है। कंपनी का आईपीओ 2.88 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 214 रुपये पर लिस्ट हुआ है। निवेशकों को पहले दिन फायदा हुआ है।

214 रुपये पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले दिन ही तगड़ा फायदा
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑन डोर कॉन्सेप्टस (On Door Concepts IPO) के आईपीओ की सधी शुरुआत हुई है। कंपनी का आईपीओ 2.88 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 214 रुपये पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ (IPO News) का प्राइस बैंड 208 रुपये था। बता दें, कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 218 रुपये के लेवल तक भी पहुंच गए थे। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में हुई है। 

आईपीओ पहले दिन ही देगा 131 रुपये का फायदा, दांव लगाने को निवेशक दिखे आतुर

23 अक्टूबर को आईपीओ हुआ था ओपन 

ऑन डोर कॉन्सेप्टस का आईपीओ निवेशकों के लिए 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ओपन था। 4 दिन के ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को 12 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन 5.59 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। इस दिन रिटेल सेक्शन में 7.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 

आईपीओ का कमाल, 38 लाख रुपये के निवेश पर मिला 38 करोड़ रुपये का रिटर्न 

ऑन डोर कॉन्सेप्टस आईपीओ का साइज 31.18 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को 14.99 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी आईपीओ के पहले 51.92 प्रतिशत थी। जोकि आईपीओ के बाद घटकर 38.14 प्रतिशत हो गई।  

बैलेंस शीट कितनी मजबूत 

ऑन डोर कॉन्सेप्टस का रेवन्यू पिछले वित्त वर्ष के दौरान 18,015.02 करोड़ रुपये का था। कंपनी को इस दौरान 1306.18 करोड़ रुपये का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) हुआ था। इसके पहले के 2 फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को घाटा हुआ था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें