Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़On Diwali Muhurat Trading Sensex and Nifty shares drop

मुहुर्त ट्रेडिंग:गिरावट साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, बैंकों के शेयर लुढ़के

स्टॉक मार्केट में संवत 2074 की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। लगातार दूसरे दिन मार्केट में गिरावट का दौर जारी रहा। कारोबारी हफ्ते की तेज शुरुआत करने के बाद बुधवार को घरेलू बाजार की रफ्तार थम गई।...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मुंबईThu, 19 Oct 2017 07:36 PM
हमें फॉलो करें

स्टॉक मार्केट में संवत 2074 की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। लगातार दूसरे दिन मार्केट में गिरावट का दौर जारी रहा। कारोबारी हफ्ते की तेज शुरुआत करने के बाद बुधवार को घरेलू बाजार की रफ्तार थम गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार को सेंसेक्स जहां 100 अंक लुढ़का। वहीं, निफ्टी 10200 के स्तर पर खुला। एशियाई बाजारों का मिलाजुला कारोबार बुधवार को घरेलू शेयर बाजार को रफ्तार नहीं दे सका।

बुधवार को निफ्टी जहां 24 अंकों की गिरावट के साथ 10210 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 25 अंकों की गिरावट के साथ 32584 के स्तर पर बंद हुआ। सरकारी बैंकों के शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव में मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का कारोबार भी दबाव में रहा। एक्स‍िस बैंक के शेयर बुधवार को बाजार बंद होने तक 10 फीसदी तक टूटे। बैंक का स्टॉक 4.52 फीसदी गिरकर 490 रुपये पर खुला।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें