Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Olatech Solutions announced 17 bonus stock record this week details here

17 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, 6 महीने में पैसा डबल

Multibagger Stock: बोनस स्टॉक (Bonus Share) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Olatech Solutions ने 17 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी पिछले कई दिन से अपर सर्किट पर है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 05:05 AM
share Share
पर्सनल लोन

बोनस स्टॉक (Bonus Share) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Olatech Solutions ने 17 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी पिछले कई दिन से अपर सर्किट पर है। शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 239.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, Olatech Solutions ने पहली बार बोनस शेयर का ऐलान किया है। 

कब है रिकॉर्ड डेट 

कंपनी की बोर्ड में फैसला हुआ था कि हर 20 शेयर पर 17 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट कल यानी 20 नवंबर 2023 है। जोकि कल है। यानी सोमवार को कंपनी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। 

पिछले 6 महीने में दिया तूफानी रिटर्न 

शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 239.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 12 नवंबर से कंपनी के शेयरों में अधिकतम दिन अपर सर्किट लगा है। पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले स्टॉक खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 166 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 

Olatech Solutions का 52 वीक हाई 239.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 75 रुपये प्रति शेयर है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें