कंगाल कर गया कोरोना काल में मालामाल करने वाला यह शेयर, 1 लाख रुपये के रह गए सिर्फ 25000
Nureca Share Price: हेल्थकेयर और वेलनेस कंपनी न्यूरेका के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च प्राइस से 2175 रुपये से लुढ़क कर 511.80 रुपये पर आ गए हैं। आज यह 52 हफ्ते के लो 510 रुपये पर आ गया है।

इस खबर को सुनें
कोरोना काल में अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला शेयर कंगाल कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच शेयर बाजार में लिस्ट हुई हेल्थकेयर और वेलनेस कंपनी न्यूरेका के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च प्राइस से 2175 रुपये से लुढ़क कर 511.80 रुपये पर आ गए हैं। आज यह 52 हफ्ते के लो 510 रुपये पर आ गया।
634.95 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे शेयर
न्यूरेका का 100 करोड़ रुपये का आईपीओ 39.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 25 फरवरी 2021 को इस कंपनी के शेयर 634.95 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। अब यह लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे आ चुका है। अगर इसके शेयर प्राइस हिस्ट्रीकी बात करें तो इस साल अब तक न्यूरेका के शेयर 75 फीसद से अधिक टूट चुके हैं।
छह महीने में एक लाख रह गए 49000
छह महीने पहले इस स्टॉक में निवेश करने वालों का पैसा घटकर आधा से भी कम हो गया है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 34 फीसद लुढ़क चुका है और पिछले 5 दिन में इसने 16 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है।
कोरोना काल में उछले थे भाव
कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, बीपी मॉनिटर, नेब्यूलाइजर जैसे उत्पादों की मांग बढ़ी तो कंपनी के शेयर लिस्ट होने के चंद महीने के अंदर दोगुने भाव पर पहुंच गए। दरअसल, न्यूरेका ऐसे ही प्रोडक्ट्स बनाती है।
कंपनी पांच श्रेणियों- क्रोनिक डिवाइस, ऑर्थोपेडिक, मदर एंड चाइल्ड, न्यूट्रीशन और लाइफसाइट सेगमेंट के प्रोडक्ट सप्लाई करती है। इस कंपनी के पास 'डॉ. ट्रस्ट' और 'डॉ. फिजियो' जैसे ब्रांड हैं।
