ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessNSE BSE Nifty today stock market news these five stocks can give you good return today trading guide for Monday 27thdecember Business News India

जानिए सप्ताह के पहले दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार, कौन से स्टॉक पर आज फोकस रहेगा

सोमवार के लिए डे ट्रेडिंग गाइड- तीन सत्रों में तेजी के बाद, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। एनएसई निफ्टी 68 अंक गिरकर 17,003 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीएसई सेंसेक्स 190 अंक की...

जानिए सप्ताह के पहले दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार, कौन से स्टॉक पर आज फोकस रहेगा
Satya Prakash लाइव मिंट ,नई दिल्लीMon, 27 Dec 2021 07:59 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सोमवार के लिए डे ट्रेडिंग गाइड- तीन सत्रों में तेजी के बाद, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। एनएसई निफ्टी 68 अंक गिरकर 17,003 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीएसई सेंसेक्स 190 अंक की गिरावट के साथ 57,124 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 334 अंक गिरकर 34,857 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, मौजूदा बाजार पैटर्न निचले टॉप रिवर्सल पैटर्न का संकेत देता है और सोमवार को बाजार में कुछ गिरावट आ सकती है।

आज के दिन के ट्रेडिंग गाइड 
शेयर बाजार के लिए आज के दिन के ट्रेडिंग गाइड पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि पिछले तीन सत्रों की पुलबैक रैली 17,150 से 17,200 अंको के बीच मजबूत ओवरहेड रेजिस्टेंस के आसपास पूरी हुई है। अगले सप्ताह तक 16,700 से 16,650 के स्तर तक और कमजोरी की आने की संभावना है। मौजूदा स्तर पर एनएसई निफ्टी में कोई भी उछाल बिकवाली की संभावना हो सकती है।"

आज के लिए डे ट्रेडिंग स्टॉक
आज के दिन के कारोबार में डे ट्रेडिंग शेयरों पर च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया, प्रोफिशिएंट इक्विटीज लिमिटेड के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया और ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ न्याती ने 5 शेयरों को खरीदने या बेचने की सिफारिश की है।

सुमीत बगड़िया का डे ट्रेडिंग स्टॉक
>इंडियन ओवरसीज बैंक या आईओबी: सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹23 और ₹25, स्टॉप लॉस ₹19.75
>फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड या एफएसएल: सीएमपी पर खरीदें, ₹190 से ₹195 का लक्ष्य रखें

मनोज डालमिया का आज का ट्रेडिंग स्टॉक
>रैडिको खेतान लिमिटेड: ₹1180 पर खरीदें, ₹1255 के लक्ष्य पर, स्टॉप लॉस ₹1144
>गति: ₹196 के आसपास खरीदें, ₹208 का लक्ष्य रखें, स्टॉप लॉस ₹188

पार्थ न्याती का आज का स्टॉक
>केपीआईटी टेक्नोलॉजीज: ₹539 पर खरीदें, ₹565 का लक्ष्य, स्टॉप लॉस ₹525

डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न की मिंट और लाइव हिंदुस्तान के। कोई भी निर्णय लेने से पहले जानकारी को खुद से जांच लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें