Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NSE and BSE extends trading time till 7 pm on dhanteras

धनतेरस : एनएसई और बीएसई ने ETF और SGB ट्रेड का समय बढ़ाया

शीर्ष स्टॉक एक्सचेंज- एनएसई और बीएसई ने धनतेरस के अवसर पर पांच नवंबर को स्वर्ण 'एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) के कारोबार की समयावधि शाम 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 24 Oct 2018 07:40 PM
हमें फॉलो करें

शीर्ष स्टॉक एक्सचेंज- एनएसई और बीएसई ने धनतेरस के अवसर पर पांच नवंबर को स्वर्ण 'एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) के कारोबार की समयावधि शाम 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है। 

दोनों एक्सचेंजों ने अलग अलग दी गयी सूचना में यह भी कहा है कि सात नवंबर को दीवाली लक्ष्मी पूजन को ध्यान में रखते हुए मुहूर्त कारोबार 5:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

इन एक्सचोंजों ने कहा है कि पांच नवंबर को सुबह सवा नौ बजे से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक के नियमित कारोबार के घंटों के बाद सोने के ईटीएफ और एसजीबी में कारोबार शाम 4:30 बजे फिर से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक जारी रहेगा।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें