Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NPS Atal Pension Yojana Number Reached 4 Crore Learn How To Take Advantage Of Scheme

एनपीएस, अटल पेंशन योजना की संख्या पहुंची  4.05 करोड़, जानें स्कीम का कैसे उठाएं फाएदा

सरकरी पेंशन योजना एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) और एपीवाई (अटल पेंशन योजना) के अंशधारकों की कुल संख्या इस साल जनवरी के अंत में करीब 22 फीसद बढ़कर 4.05 करोड़ पहुंच गयी। पेंशन कोष नियामक एवं विकास...

एनपीएस, अटल पेंशन योजना की संख्या पहुंची  4.05 करोड़, जानें स्कीम का कैसे उठाएं फाएदा
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSat, 20 Feb 2021 10:05 AM
हमें फॉलो करें

सरकरी पेंशन योजना एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) और एपीवाई (अटल पेंशन योजना) के अंशधारकों की कुल संख्या इस साल जनवरी के अंत में करीब 22 फीसद बढ़कर 4.05 करोड़ पहुंच गयी। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के आंकड़े के अनुसार एक साल पहले इसी अवधि में दोनों योजनाओं से जुड़े अंशधारकों की संख्या 3.33 करोड़ थी।

पीएफआरडीए ने शुक्रवार को अपनी विज्ञप्ति में कहा कि सालाना आधार पर यह 21.63 फीसद वृद्धि को बताता है।  पीएफआरडीए आंकड़े के अनुसार अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या जनवरी 2021 में 31.17 फीसद बढ़कर 2.65 करोड़ पहुंच गयी, जो एक साल पहले इस दौरान 2.02 करोड़ थी। नियामक के अनुसार एनपीएस के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या जनवरी 2021 में 3.74 फीसद बढ़कर 21.61 लाख रही जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों का आधार 7.44 फीसद बढ़कर 50.43 लाख रहा।

एनपीएस के तहत सभी नागरिक श्रेणी में अंशधारकों की संख्या 31.72 फीसद बढ़कर 14.95 लाख जबकि कॉरपोरेट क्षेत्र में 17.71 फीसद बढ़कर 10.90 लाख पहुंच गयी। पीएफआरडीए ने कहा कि एनपीएस लाइट के तहत एक अप्रैल, 2015 से पंजीकरण की मंजूरी नहीं है। इसके अंतर्गत अंशधारकों की संख्या जनवरी 2021 के अंत में 43.07 लाख रही। एनपीएस लाइट उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। पीएफआरडीए के अनुसार 31 जनवरी, 2021 तक कुल पेंशन प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 5,56,410 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधर पर 35.94 फीसद वृद्धि को बताता है।

5 हजार रुपये तक मंथली पेंशन

योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक मंथली पेंशन मिलेगी। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना या 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है।

हर महीने देने होंगे 210 रुपये

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।

कम उम्र में जुड़ने पर मिलेगा ज्यादा फायदा

मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। जबकि 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा। यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा।

स्कीम से जुड़ी अन्य बातें 

  • आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
  • यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा।
  • 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा।
  • इसके बदले में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती रहेगी।
  • यह राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित कर रहा है।
  •  इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है। 
  • एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा। कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।
  • शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी।
  • अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी।
  • अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें