Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Now you will be able to pay with smartwatch City Union Bank special debit card - Business News India

अब स्मार्टवॉच से कर पाएंगे पेमेंट, सिटी यूनियन बैंक का खास डेबिट कार्ड

स्मार्ट फिटेनस वाच के जरिए आप जीमेल से लेकर हर्ट-बीट तक हर जगह नजर रख पाते हैं। अब इस आधुनिक घड़ियों के जरिए आप पेमेंट भी कर पाएंगे। जी हां, सिटी यूनियन बैंक ने GOQii की सहायता से एक ऐसी ही घड़ी...

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Mon, 24 Jan 2022 01:49 PM
share Share
पर्सनल लोन

स्मार्ट फिटेनस वाच के जरिए आप जीमेल से लेकर हर्ट-बीट तक हर जगह नजर रख पाते हैं। अब इस आधुनिक घड़ियों के जरिए आप पेमेंट भी कर पाएंगे। जी हां, सिटी यूनियन बैंक ने GOQii की सहायता से एक ऐसी ही घड़ी को आज लाॅन्च किया है। यानी अगर आप बाजार जा रहे और पैसा नहीं ले गये हैं तो इस फिटनेस वाच के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। बता दें, आपका डेबिट कार्ड इस स्मार्ट वाच से लिंक होगा। जिसके बाद आप इससे पेमेंट कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि क्या-क्या खूबियां हैं इस घड़ी की- 

1- अगर आप 5 हजार रुपये से कम का भुगतान कर रहे हैं तो POS डिवाइस के सामने बस घड़ी को ले जाकर टैप करना होगा। 

2- अगर आपको 5 हजार रुपये से अधिक का भुगतान करना है तो आपको पिन लिखना होगा। बता दें, बयान में कहा गया है कि यह प्रकिया पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। 

3- इस स्मार्ट वाच के जरिए ऑक्सीजन लेवल, हर्ट रेट, ब्लड प्रेशर आदि जा सकेगा। 

4- तीन महीने के लिए इस घड़ी के साथ GOQii फ्री वेलनेस पैकेज भी ऑफर कर रहा है। 

सिटी यूनियन बैंक के चीफ एक्जक्यूटिव एन. कामाकोडी कहते हैं, 'हम नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। ताकि हमारे ग्राहक सेफ और सिक्योर डिजिटल ट्रांजैक्शन आसानी से कर पाएं। हम फिटनेस वाच के जरिए भुगतान करने की सुविधा लाकर काफी खुश हैं।' वहीं, GOQii के फाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव विशाल कहते हैं, 'डिजिटल पेमेंट में तेजी और सामाजिक दूरी के दौर में हमें विश्वास है कि यह साझेदारी ग्राहकों को फायदा पहुंचायेगी।'

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें