Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Now you will be able to block SBI card immediately if stolen or lost know how

SBI कार्ड चोरी या खोने पर अब तुरंत कर सकेंगे ब्लाॅक, जानें कैसे

बैंक कार्ड गिरने या चोरी की स्थिति हमें अपने पैसे कि चिंता होने लगती है। लेकिन अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आप एक एसएमएस पर अपना कार्ड ब्लाॅक करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 16 March 2021 06:01 PM
हमें फॉलो करें

बैंक कार्ड गिरने या चोरी की स्थिति हमें अपने पैसे कि चिंता होने लगती है। लेकिन अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आप एक एसएमएस पर अपना कार्ड ब्लाॅक करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना एसबीआई कार्ड खोने और चोरी होने की स्थिति में ब्लाॅक करवा सकते हैं। 

कैसे और किसको करें एसएमएस 

  • डाॅयल- 1800 112 211 
  • SBI  कार्ड ब्लाॅक करने के लिए दो दबाएं
  • अपने अकाउंट नंबर के पांच डिजिट लिखें 
  • आपका कार्ड ब्लाॅक होने के बाद आपको एक एसएमएस आएगा।

बैंकों के निजीकरण पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी सफाई, जानें क्या कहा

वेबसाइट के जरिए कैसे करें ब्लाॅक 

वेबसाइट पर जाकर आप रिइश्यू करें। सबसे पहले आपको sbicard.com पर लाॅगइन करें। उसके बाद रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। अब कार्ड नम्बर सिलेक्ट करके, सब्मिट करें। 

मोबाइल एप: एसबीआई मोबाइल एप पर लाॅगइन करें। मेन्यू टैब पर क्लिक करें। वहां आपको सर्विस रिक्वेस्ट दिखेगा उस पर टैब करे और उसके रिइश्यू या रिप्लेस कार्ड पर टैब करना होगा। अपना कार्ड नम्बर सिलेक्ट करके सब्मिट करें। 

ईमेल: आधिकारिक मेल आइडी sbicard.com/eamil 

हेल्पलाइन: आप हेल्प लाइन नंबर 1800 425 3800 पर काल करें। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें