ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसअडानी के शेयरों से बाहर निकला यह दिग्गज म्यूचुअल फंड, एक साल में दे चुका है 45% तक रिटर्न

अडानी के शेयरों से बाहर निकला यह दिग्गज म्यूचुअल फंड, एक साल में दे चुका है 45% तक रिटर्न

अडानी ग्रुप के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबर है कि क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड अडानी ग्रुप से बाहर हो गया है। इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने यह बताया है।

अडानी के शेयरों से बाहर निकला यह दिग्गज म्यूचुअल फंड, एक साल में दे चुका है 45% तक रिटर्न
Vishnuलाइव मिंट,नई दिल्लीSat, 04 Feb 2023 12:10 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबर है कि क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) अडानी ग्रुप से बाहर हो गया है। इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह बताया है। उस व्यक्ति ने बताया है, 'फरवरी के शुरुआती दिन में वोलैटिलिटी बढ़ने से अडानी स्टॉक्स पर फंड हाउस का नजरिया बदला है। अब हमने अपने एक्सपोजर को घटाकर जीरो कर दिया है।'

'जब डेटा बदलता है तो हमारा नजरिया भी बदल जाता है' 
अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के एक्सपोजर को लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर 2 फरवरी को एक सवाल पूछा, जिस पर एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा, 'हम लिक्विडिटी और जोखिम उठाने से जुड़े डेटा को बारीकी से मॉनिटर करते हैं। इन पैरामीटर्स में होने वाले बदलाव के आधार पर पोर्टफोलियो की डायनामिक रीबैलेंसिंग होती है। इसलिए, हमने पहले ही अपने पोर्टफोलियो को  डायनामिकली रीबैलेंस कर लिया है।' क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप टंडन ने एक टीवी इंटरव्यू में संकेत दिया था, 'हम पैसे को डायनामिकली मैनेज करते हैं। जब डेटा बदलता है तो हमारा नजरिया भी बदल जाता है।'

यह भी पढ़ें- अडानी समूह पर अब LIC भी अलर्ट! निवेश स्ट्रैटेजी पर मंथन की तैयारी

एक साल में दिया करीब 45 पर्सेंट का रिटर्न 
मिंट ने 28 जनवरी को क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड के अडानी ग्रुप स्टॉक्स में एक्सपोजर को लेकर रिपोर्ट की थी। दिसंबर तक के डेटा के मुताबिक, यह एक्सपोजर अलग-अलग स्कीम्स के एसेट्स का 5-8 पर्सेंट था। इस साल जनवरी में इसे घटाकर 2-6 पर्सेंट किया गया है। हालांकि, फरवरी में फंड हाउस पूरी तरह से अडानी ग्रुप स्टॉक्स से बाहर हो गया। अडानी ग्रुप के शेयरों में आए तेज उछाल ने साल 2022 में क्वॉन्ट स्कीम्स के रिटर्न को रफ्तार दी। क्वॉन्ट ऐब्सलूट फंड ने साल 2021 और 2022 में क्रमश: 44.48 पर्सेंट और 13.32 पर्सेंट रिटर्न दिया। इस रिटर्न बडे़ मार्जिन से एसएंडपी BSE 100 इंडेक्स को मात दी।  

यह भी पढ़ें- अडानी पर बिगड़ा मूडीज का मूड! गिरते शेयर को लेकर रेटिंग एजेंसी ने दी चेतावनी

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।