ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessno change in the price of petrol and diesel even on the 30th day rate today 1 nav 2020

पेट्रोल-डीजल के दाम में 30वें दिन भी कोई बदलाव नहीं

Petrol Diesel Price Today 1st Navember 2020: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को लगातार 30वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती 2 अक्तूबर को हुई...

पेट्रोल-डीजल के दाम में 30वें दिन भी कोई बदलाव नहीं
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 01 Nov 2020 08:49 AM
ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price Today 1st Navember 2020: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को लगातार 30वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती 2 अक्तूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 40 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बहुत उठापटक देखने को नहीं मिल रही है। अमेरिका में तेल भंडारण बढ़ने और मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर भी चिंता सता रही है। अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है। दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

यह भी पढ़ें: एक नवंबर से आपकी Daily Life में असर डालेंगे ये 7 बदलाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक एक नवंबर 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई समेत  प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर डीजल (रुपये/लीटर) पेट्रोल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 70.46 81.06
मुंबई 76.86 87.74
अहमदाबाद 75.81 78.48
पुणे 75.45 87.46
चेन्नई 75.95 84.14
कोलकाता 73.99 82.59
इंदौर 78.11 88.78
जयपुर 79.27 88.21
आगरा 70.69 81.27
नोएडा 71 81.58
पटना 76.1 83.73
रांची 74.58 80.73
लखनऊ 70.91 81.48
चंडीगढ़ 70.17 77.99
बेंगलुरु 74.63 83.69


पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 


 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े