2 दिन से अपर सर्किट पर है ये स्टॉक, आज भी 20% उछला भाव
पिछले एक सप्ताह के दौरान Nirmitee Robotics India के शेयरों में 42.23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि नए साल में इस एसएमई कंपनी के शेयरों का भाव 51.25 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है।

इस खबर को सुनें
Nirmitee Robotics India के शेयरों आज लगातार दूसरे दिन 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर का भाव 118.05 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। बता दें, कल यानी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को भी कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत अपर सर्किट लगा था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के स्टॉक प्रदर्शन के विषय में -
पिछले एक सप्ताह के दौरान Nirmitee Robotics India के शेयरों में 42.23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि नए साल में इस एसएमई कंपनी के शेयरों का भाव 51.25 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। वहीं, सेंसेक्स में इस दौरान 0.29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताने के बाद अबतक उसे होल्ड रखा होगा उन्हें 68.52 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होगा।
ये मिड कैप कंपनी देगी 150 प्रतिशत का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित
Nirmitee Robotics India एक एयर डक्ट क्लीनिंग कंपनी है। इस कंपनी के स्टॉक का भाव पिछले एक साल में 90.53 प्रतिशत बढ़ा है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 42.51 करोड़ रुपये का है। कंपनी का 52 वीक हाई 153.70 रुपये और 52 वीक लो 57.55 रुपये है।
कंपनी के प्रमोटर्स के पास जहां 70.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तो वहीं, पब्लिक के पास 29.19 प्रतिशत हिस्सा है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवन्यू 4.16 करोड़ रुपये का था। जबकि नेट प्रॉफिट 0.33 करोड़ रुपये का था।
13 जनवरी से लगातार अपर सर्किट पर है ये स्टॉक, 22 निवेशकों का पैसा हुआ डबल