15 मार्च को आ रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹99, ग्रे मार्केट में उछला भाव
Nirman Agri Genetics IPO: अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।

Nirman Agri Genetics IPO: अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह कंपनी निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (Nirman Agri Genetics) है। निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 15 मार्च 2023 यानी इस हफ्ते बुधवार को खुलने जा रहा है। इस एसएमई आईपीओ में आप 20 मार्च 2023 तक बोली लगा सकते हैं। बता दें कि यह आईपीओ एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में ₹3 के प्रीमियम पर शेयर
एसएमई कंपनी का टारगेट 2,050,800 नए शेयर जारी करके अपने शुरुआती प्रस्ताव से 20.30 करोड़ रुपये जुटाना है। निर्माण एग्री जेनेटिक्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले कंपनी के शेयरों ने ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू कर दिया है। बाजार जानकारों के अनुसार, निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹3 के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इस इश्यू के बारे में डिटेल...
यह भी पढ़ें- ₹130 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, 12 एक्सपर्ट ने एक साथ कहा- खरीदो, बढ़ेगा भाव
1. Nirman Agri Genetics ने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹99 प्रति शेयर तय किया है।
2. Nirman Agri Genetics का आईपीओ 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 20 मार्च 2023 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।
3. कंपनी का इस आईपीओ के जरिए ₹20.30 करोड़ जुटाने का टारगेट है।
4. एक रिटेल निवेशक इस इश्यू में कम से कम एक लॉट में आवेदन कर सकेगा। एक लॉट में कंपनी के 1200 शेयर होंगे। यानी एक लॉट लेने के लिए ₹1,18,800 का निवेश करना पड़ेगा।
5. शेयर आवंटन की संभावित तिथि 23 मार्च 2023 है।
6. आईपीओ को एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है और इसके 28 मार्च 2023 को सूचीबद्ध होने की संभावना है।
7. Bigshare Services Pvt Ltd को SME IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
