Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nirmala Sitaraman said in G20 that govt is working on to stop tax evasion

G-20 में निर्मला सीतारमण ने कहा- टैक्स चोरी रोकने पर है सरकार का जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां भारत सरकार के कर से बचने और टैक्स चोरी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। वह जापान के फुकुओका में जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक के...

G-20 में निर्मला सीतारमण ने कहा- टैक्स चोरी रोकने पर है सरकार का जोर
नयी दिल्ली-फुकुओका नई दिल्लीSat, 8 June 2019 02:53 PM
हमें फॉलो करें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां भारत सरकार के कर से बचने और टैक्स चोरी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। वह जापान के फुकुओका में जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय कराधान पर संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में बताया कि सीतारमण ने कर बचाव और टैक्स चोरी से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दो दिन की बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई। इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश और अंतरराष्ट्रीय कराधान के समक्ष आ रहे जोखिमों और चुनौतियों पर चर्चा होगी। वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद ओसाका में 28-29 जून को जी-20 के नेताओं की शिखर बैठक आयोजित की जाएगी।

जी-20 बैठक के मौके पर सीतारमण ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड के साथ भी अलग से बैठक की।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें