ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessNexus Select Trust IPO GMP how to check share allotment details here

खत्म हुआ इंतजार, 105 रुपये पर होगी इस IPO की लिस्टिंग! आज खास दिन

IPO: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों का इंतजार खत्म हो रहा है। कंपनी की तरफ से आज यानी मंगलवार को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। बता दें, कंपनी का जीएमपी कल 5 रुपये था ।

खत्म हुआ इंतजार, 105 रुपये पर होगी इस IPO की लिस्टिंग! आज खास दिन
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 16 May 2023 08:56 AM
ऐप पर पढ़ें

IPO: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों का इंतजार खत्म हो रहा है। कंपनी की तरफ से आज यानी मंगलवार को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। आइए जानते हैं कि कोई निवेशक कैसे अपना अलॉटमेंट चेक कर पाएगा। साथ ही ग्रे मार्केट में Nexus Select Trust REIT के आईपीओ की क्या स्थिति है? 

ग्रे मार्केट में क्या है कंपनी का हाल? (Nexus Select Trust IPO GMP)

Nexus Select Trust REIT के आईपीओ कल ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। जोकि निवेशकों के लिए अच्छे संकेत माने जा सकते हैं। अगर यही ट्रेंड रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 105 रुपये पर हो सकती है। यानी मौजूदा समय में कंपनी की पॉजटिव लिस्टिंग की उम्मीद काफी है। बता दें, Nexus Select Trust REIT के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर है। 

यह भी पढे़ंः दमानी की इस कंपनी का शेयर बाजार में बुरा हाल, धड़ाधड़ हो रही शेयरों की बिक्री 

कैसे चेक करें अपना अलॉटमेंट (How to check Nexus Select Trust IPO allotment status)

निवेशक या तो बीएसई की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट देख सकते हैं या फिर ऑफिशियल रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। निवेशक bseindia.com/investors/appli_check.aspx या फिर ris.kfintech.com/ipostatus पर डायरेक्ट जाकर अपना अलॉटमेंट देख पाएंगे। 

बीएसई की वेबसाइट पर चेक करने का प्रोसेस 

1- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं। 
2- ‘इक्विटी’ सिलेक्ट करें। 
3- अपना एप्लीकेशन नंबर या फिर पैन नंबर लिखें। 
4- 'I'm not a robot' पर क्लिक करें। 
5- सर्च करें। आपका स्टेटस दिख जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें