ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessNewgen Software Shares soared 285 percent in a year now company considering bonus Share to investors Business News India

285% की तूफानी तेजी, अब मल्टीबैगर कंपनी देने जा रही बोनस शेयर का तोहफा

न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर 5% की तेजी के साथ 1304.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह तेजी उस ऐलान के बाद आई है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि उसका बोर्ड 27 नवंबर को बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

285% की तूफानी तेजी, अब मल्टीबैगर कंपनी देने जा रही बोनस शेयर का तोहफा
Vishnuलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

सॉफ्टवेयर कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 1304.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software) के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऐलान की वजह से आई है। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की मीटिंग 27 नवंबर को होगी। इस मीटिंग में निवेशकों को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यानी, कंपनी अब बोनस शेयर देने की तैयारी में है। 

एक साल में 285% चढ़ गए कंपनी के शेयर
न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software) के शेयरों में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 285 पर्सेंट चढ़ गए हैं। न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर 21 नवंबर 2022 को 338.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2023 को 1304.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 329 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- ब्यूटी प्रोडक्ट वाली कंपनी के शेयर ने रचा इतिहास, हाई स्तर पर पहुंचे

6 महीने में शेयरों में 117% का उछाल
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 6 महीने में 117 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 22 मई 2023 को 603.25 रुपये पर थे। न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर 20 नवंबर 2023 को 1304.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को 1048.60 रुपये पर थे, जो कि 20 नवंबर को 1304.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। न्यूजेन सॉफ्टवेयर का मार्केट कैप करीब 9127 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- सेटलमेंट की शर्त: गौतम से नवाज मोदी ने मांगा दौलत का 75% हिस्सा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें