Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़new cars launch in 2020make a big bang know their price and features

2020 में आ रहीं ये नई कारें मचाएंगी धमाल, जानिए इनकी कीमत और फीचर

साल 2019 को खत्म होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं।  नए साल (New Year 2020) के स्वागत के लिए ऑटो मोबाइल इंडस्ट्रीज भी तैयार है। जनवरी 2020 में हुंडई मोटर्स इंडिया, एमजी मोटर्स इंडिया,...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2019 11:19 AM
हमें फॉलो करें

साल 2019 को खत्म होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं।  नए साल (New Year 2020) के स्वागत के लिए ऑटो मोबाइल इंडस्ट्रीज भी तैयार है। जनवरी 2020 में हुंडई मोटर्स इंडिया, एमजी मोटर्स इंडिया, टाटा समेत कई कंपनियां नई कार लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानें 2020 में लॉन्च होने वाली इन कारों की कीमत और उनके फीचर के बारे में...

ऑरा 
CarDekho के मुताबिक हुंडई मोटर्स इंडिया जनवरी में अपनी नई कार  'ऑरा' लॉन्च कर सकती है। यह एक्सेंट कार का नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल है। यह एक्सेंट की तरह एक सब-4 मीटर  सेडान होगी जिसे ग्रैंड आई10 निओस पर तैयार किया जाएगा। 

cardekho

ऑरा  फीचर
वर्जन दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और रियर एसी वेंट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।
डिज़ाइन (एक्सटीरियर और इंटीरियर) ऑरा, निओस का सेडान वर्ज़न है। ऑरा का इंटीरियर और एक्सटीरियर (फ्रंट और साइड प्रोफाइल) निओस के जैसा ही होगा। इसकी रियर प्रोफाइल निओस से अलग होगी। इसमें अलग से बूट स्पेस (डिग्गी) मिलेगा जो पैसेंजर कम्पार्टमेंट से बाहर की तरफ लिंक होगा।
इंजन और गियरबॉक्स बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेडेड 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
दाम अनुमान है कि भारत में इसे 6 से 9 लाख रुपए की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

जेडएस ईवी 
2020 में एमजी मोटर्स इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी लेकर आ रहा है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। शुरूआत में यह कार केवल दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में मिलेगी। कंपनी के चुनिंदा डीलरों ने जेडएस ईवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

2020

फीचर्स

यह गाड़ी हेक्टर की आईस्मार्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी जिसमें ई-सिम, जियो फेंसिंग, इनबिल्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल रिमोट कंट्रोल सहित कई अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इन-बिल्ट पीएम 2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।

अनुमानित कीमत भारत में एमजी ईजेडएस कार की कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।

बैटरी पैक और रेंज 

इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 44.5 किलोवॉट की लिथियम बैटरी से पावर मिलेगी। इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 353 एनएम है। वर्ल्डवाइड हॉर्मोनाइज़्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीज़र (डब्लूएलटीपी) के अनुसार यह कार फुल चार्ज में 262 किमी तक का सफर तय करती है। टेस्ट साइकिल में यह आंकड़ा 400 किमी तक पहुंच सकता है।
एमजी ईजेडएस चार्जिंग

इस गाड़ी के साथ 7.4 किलोवॉट का वॉलबॉक्स चार्जर मिलेगा, जिससे कार को फुल चार्ज होने में छह घंटे का समय लगेगा। 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर द्वारा इसे 40 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही इस कार में एक छोटा चार्जर भी मिलेगा जो रेगुलर वॉल सॉकेट में लगाया जा सकता है।

इनसे होगा मुकाबला इलेक्ट्रिकल व्हीकल एसयूवी सेगमेंट में एमजी ईजेडएस का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और निसान लीफ से होगा।

अल्ट्रोज 

                                                                                                        2020                                                        photo  cardekho

टाटा मोटर्स की नई कार अल्ट्रोज को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा।  इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू हो गई है। हाल ही में टाटा ने गूगल के साथ मिलकर "टाटा अल्ट्रोज वॉइस बॉट फीचर'' भी लॉन्च किया है। 

प्राइस अनुमानित तौर पर भारत में इसे 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच उतारा जा सकता है।
फीचर टाटा अल्ट्रोज में हैरियर जैसा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, हरमन का साउंड सिस्टम और 7.0-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन अल्ट्रोज एक बीएस6 पेट्रोल और एक बीएस6 डीजल इंजन में आएगी। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें में टियागो वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (86पीएस/113एनएम) दिया जाएगा।
डीजल वैरिएंट

डीजल यूनिट के रूप में इसमें नेक्सन वाला 1.5-लीटर इंजन (90पीएस/200एनएम) मिलेगा। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। भविष्य में कंपनी इसे नेक्सन वाले 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (102पीएस/200एनएम) और एएमटी गियरबॉक्स के साथ भी लॉन्च करेगी।

इनसे होगा मुकाबला   प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज और फॉक्सवेगन पोलो से होगा।

( स्रोत: CarDekho )

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें