32 साल बाद अलग होने का ऐलान, पत्नी ने गौतम सिंघानिया से मांगी 75% दौलत
अब खबर आ रही है कि नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) ने गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ में से 75 प्रतिशत हिस्सा अपने दो बेटियों निहारिका और निशा के साथ-साथ खुद के लिए मांगा है।

रेमंड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने शादी के 32 साल बाद पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) से फैसला लिया है। अब खबर आ रही है कि नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ में से 75 प्रतिशत हिस्सा अपने दो बेटियों निहारिका और निशा के साथ-साथ खुद के लिए मांगा है। गौतम की कुल संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। बता दें, गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर पत्नी से अलग होने की जानकारी साझा की थी।
यह भी पढ़ेंः डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, मिला 42 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का काम
डिमांड मानने के लिए तैयार हैं सिंघानिया!
इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार गौतम सिंघानिया डिमांड को लगभग मानने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने एक फैमिली ट्रस्ट बनाने की सलाह दी है। इसी ट्रस्ट को परिवार की पूरी संपत्ति और पैसा ट्रांसफर करने का सुझाव दिया है, वो इस ट्रस्ट के एक मात्र ट्रस्टी होंगे। उनकी मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को सपंत्ति वसीयत के तौर पर मिलेगी। कहा जा रहा है कि यह प्रस्ताव नवाज मोदी सिंघानिया को पसंद नहीं है।
कौन करवा रहा रहा समझौता?
खेतान एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर हैग्रेव खेतान को गौतम सिंघानिया ने अपना कानूनी सलाहकार और मुंबई की लॉ फर्म रश्मि कांत को नवाज ने अपना कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर अक्षय चुडासमा दोनों पक्षों के बेहद करीब हैं। इस पूरे मसले पर दोनों के बीच लगातार सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं।
नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, “शुरुआती स्तर पर देखा रहा है कि बहुत बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह के पारिवारिक मसले बहुत पेचीदा होते हैं। खासकर तब दोनों पक्ष बच्चों को लेकर काफी चिंतित हो।” बता दें, दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका है। पिछले 32 साल से गौतम और नवाज साथ रह रहे थे। लेकिन दिवाली को गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी पत्नी से अलग होने की जानकारी सभी के साथ साझा की। रेमंड के चेयरमैन और एमडी ने अलग होने के कारणों की चर्चा उस ट्वीट में नहीं की थी।
