Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nahar Spinning Mills stock crash 52 week low price board meeting detail here - Business News India

बोर्ड मीटिंग से पहले घुटनों पर आया ये शेयर, 52 हफ्ते में नहीं दिखी ऐसी गिरावट

बीते शुक्रवार को टेक्सटाइल कंपनी Nahar Spinning Mills के स्टॉक में 5 फीसदी तक की गिरावट आई और भाव लुढ़क कर 243 रुपये पर आ गया। कारोबार के अंत में स्टॉक का भाव 245.95 रुपये था।

बोर्ड मीटिंग से पहले घुटनों पर आया ये शेयर, 52 हफ्ते में नहीं दिखी ऐसी गिरावट
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 06:09 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच कई स्टॉक्स बुरी तरह पस्त हो गए हैं। ऐसा ही एक स्टॉक Nahar Spinning Mills का है। बीते शुक्रवार को टेक्सटाइल कंपनी Nahar Spinning Mills के स्टॉक में 5 फीसदी तक की गिरावट आई और भाव लुढ़क कर 243 रुपये पर आ गया। कारोबार के अंत में स्टॉक का भाव 245.95 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 4.43% की गिरावट को दिखाता है।

52 वीक लो पर भाव: इस शेयर का 243 रुपये का भाव 52 हफ्ते का निचला स्तर है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैपिटल 887.03 करोड़ रुपया है। इस लिहाज से यह स्मॉल कैप कंपनी है। 

अवधि         रिटर्न
1 हफ्ता:    7.57 % गिरावट
इस साल:    13.34 % गिरावट
1 महीना:    13.03 % गिरावट
3 महीना:    14.15 % गिरावट
6 महीना:    23.91 % गिरावट
1 साल:    59.63 % गिरावट

बोर्ड की है मीटिंग: आपको बता दें कि Nahar Spinning Mills के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि बोर्ड डायेक्टर्स की बैठक 04/02/2023 को निर्धारित है। इस बैठक में अन्य बातों के साथ दिसंबर तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों पर विचार किया जाएगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें