Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mutual Fund This fund made investors rich made an investment of 10 lakh rupees 2 5 crore rupee - Business News India

Mutual Fund: इस फंड ने निवेशकों को किया मालामाल, ₹10 लाख के निवेश को बना दिया 2.5 करोड़ रुपये

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको एक खास स्कीम के बारे में बता रहे हैं। इस फंड ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 10:24 AM
हमें फॉलो करें

Mutual Fund: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको एक खास स्कीम के बारे में बता रहे हैं। इस फंड ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस फंड का नाम है- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड कंपनी के वैल्यू डिस्कवरी फंड (ICICI Prudential Value Discovery Fund)। इस फंड ने 18  साल में 10 लाख रुपये के निवेश को करीबन 2.5 करोड़ रुपये बना दिया है। यह फंड इंडस्ट्री में यह अग्रणी वैल्यू डिस्कवरी फंड है। आपको बता दें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के वैल्यू डिस्कवरी फंड ने 18 साल पूरे कर लिए हैं। 

क्या हैं आंकड़ें?
31 जुलाई तक इस फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 24,694 करोड़ रुपये है। इस कैटेगरी में कुल एयूएम का 30 फीसदी हिस्सा इसी फंड हाउस के पास है। इससे पता चलता है कि निवेशकों का इस पर भरपूर विश्वास है। यह स्कीम वैल्यू निवेश के तरीकों का पालन करता है। यह विविधीकृत पोर्टफोलियो के स्टॉक में निवेश करता है जो आकर्षक मूल्यांकन पर होते हैं लेकिन एक डिस्काउंट पर होते हैं।  

 16 अगस्त, 2004 को हुआ था लाॅन्च
16 अगस्त, 2004 को इस फंड की शुरुआत की गई थी। इसने सालाना 19.7 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है। अगर वही 10 लाख रुपये निफ्टी 50 में निवेश किया गया होता तो उसका रिटर्न इस फंड से कम 15.6 फीसदी सीएजीआर की दर से होता और रकम केवल 1.3 करोड़ रुपये होती। आईप्रू के वैल्यू डिस्कवरी फंड ने एसआईपी के निवेश में भी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर किसी ने स्थापना के समय से हर महीने 10 हजार रुपये का एसआईपी किया होगा तो वह रकम अब 1.2 करो़ड़ रुपये हो गई होगी जबकि उसने इस दौरान कुल केवल 21.6 लाख रुपये ही निवेश किया है। यानी सालाना 17.3 फीसदी सीएजीआर की दर से इसका रिटर्न रहा है। 7 साल के एसआईपी का रिटर्न 15.81 फीसदी, 5 साल के एसआईपी का रिटर्न 18.97 और 3 साल के एसआईपी का रिटर्न 27.59 फीसदी रहा है।  

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एमडी एवं सीईओ निमेश शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जो हमने देखा है वह यह कि वैल्यू निवेश में भारतीय निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। निवेश अब जागरुक हो गए हैं और वे इसे समझ रहे हैं कि मूल्य क्या होता है और यह क्यों महत्वपूर्ण है और इसका पूरी लगन से पालन करने की आवश्यकता है। उनके अनुसार, विदेशों में, वैल्यू निवेश एक स्थापित और अच्छी तरह से खोजी गई अवधारणा है। भारतीयों के पास हर चीज में वैल्यू देखने के लिए एक स्वभाव है। हम मानते हैं कि वैल्यू निवेश हमारे जीवन में जल्द से जल्द अधिक से अधिक हो जाएगा। आईप्रू के सीआईओ एस नरेन ने कहा कि एक रणनीति के रूप में वैल्यू एक बाजार चक्र के सभी चरणों में काम नहीं कर सकता है। निवेशकों को यह याद रखने की जरूरत है कि वैल्यू निवेश एक धैर्यवान निवेशक के लिए लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन करेगा। वैल्यू उन क्षेत्रों में निवेश करने पर केंद्रित होता है जो लंबे समय में क्षमता प्रदान करते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें