ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस3 साल से कम में ही 1 लाख रुपये के बनाए 1 करोड़, बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने किया मालामाल

3 साल से कम में ही 1 लाख रुपये के बनाए 1 करोड़, बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने किया मालामाल

एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने 3 साल से कम में 6700% से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये को 1 करोड़ से ज्यादा बना दिया है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को एक बार बोनस शेयर भी दिया है।

3 साल से कम में ही 1 लाख रुपये के बनाए 1 करोड़, बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने किया मालामाल
Vishnuलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Mar 2023 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बिड़ला ग्रुप की एक कंपनी ने पिछले 3 साल से कम में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। बिड़ला ग्रुप की यह कंपनी एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल से ही कम में 6700 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। एक्सप्रो इंडिया ने पिछले 3 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। 

1 लाख रुपये से ऐसे बन गए 1 करोड़ रुपये 
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10.10 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने अप्रैल 2020 में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे एक्सप्रो इंडिया के 9900 शेयर मिलते। एक्सप्रो इंडिया ने जुलाई 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। ऐसे में बोनस शेयर मिलने के बाद कुल शेयरों की संख्या 14850 होती। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 20 मार्च 2023 को बीएसई में 684.20 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 1 लाख रुपये से मिले शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 1.01 करोड़ रुपये होती।    
 
यह भी पढ़ें- बड़ी डील कैंसिल होने की खबर से बिखर गया टाटा का यह शेयर, ₹700 के नीचे आया भाव

2 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 1800% से ज्यादा रिटर्न
एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 2 साल में 1816 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। कंपनी के शेयर 12 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 36.27 रुपये के स्तर पर थे। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 20 मार्च 2023 को बीएसई में 684.20 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1116.56 रुपये है। वहीं, एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 528 रुपये है। एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 27 पर्सेंट का उछाल आया है। 

यह भी पढ़ें- 23% सस्ता हुआ देश की सबसे बड़ी कंपनी का शेयर, लगातार गिरावट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, बढ़ेगी कीमत

5 दिन में ही 25% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में पिछले 5 दिन में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 14 मार्च 2023 को बीएसई में 549.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 मार्च 2023 को बीएसई में 684.20 रुपये पर बंद हुए हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।