Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Xpro India announced bonus share and dividend - Business News India

2 साल में 1 लाख के बन गए 70 लाख रुपये, अब कंपनी दे रही डिविडेंड और बोनस शेयर

एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने पिछले 2 साल में इनवेस्टर्स को 6,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर स्टॉक एक्सप्रो इंडिया अब शेयरधारकों को डिविडेंड के साथ बोनस शेयर देने की तैयारी में है।

Vishnu लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 26 May 2022 04:05 PM
हमें फॉलो करें

बिड़ला ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड (Xpro India) है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल में इनवेस्टर्स को 6,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर स्टॉक एक्सप्रो इंडिया अब शेयरधारकों को डिविडेंड के साथ बोनस शेयर देने की तैयारी में है। एक्सप्रो इंडिया के शेयर गुरुवार 26 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1060 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देगी कंपनी
मल्टीबैगर एक्सप्रो इंडिया के बोर्ड ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू करना रिकमंड किया है। यानी, जिन निवेशकों के पास कंपनी के 2 शेयर हैं, उन्हें 1 बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देना रिकमंड किया है। एक्सप्रो इंडिया, बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। यह एक डायवर्सिफाइड मल्टी-डिविजनल, मल्टी-लोकेशनल कंपनी है।

2 साल में ही 1 लाख के बन गए 70 लाख रुपये 
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15.15 रुपये के स्तर थे। 26 मई 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 1060 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल में निवेशकों को करीब 6400 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 70 लाख रुपये से ज्यादा होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 126.70 रुपये है। वहीं, एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1674 रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें