Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Vinati Organics shares delivered multi fold return - Business News India

75 पैसे से 2000 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, 1 लाख रुपये के बनाए 27 करोड़

विनती ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 200,000% से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है। कंपनी के शेयर 75 पैसे से बढ़कर 2,000 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 May 2022 08:16 PM
हमें फॉलो करें

एक केमिकल कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों ने 200,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है। यह कंपनी विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics) है। कंपनी के शेयर 75 पैसे से बढ़कर 2,000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाने वाले लोग करोड़पति बन गए हैं। विनती ऑर्गेनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,289.55 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बन गए 27 करोड़ रुपये से ज्यादा 
विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics) के शेयर 7 नवंबर 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 75 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 19 मई 2022 को बीएसई में 2046.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 200,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 7 नवंबर 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 27.28 करोड़ रुपये होता। 

50 रुपये से 2,000 रुपये के पार हुए कंपनी के शेयर
विनती ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने पिछले 9 साल से भी कम में जबरदस्त रिटर्न दिया है। विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर 50 रुपये से 2,000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2013 को 44.58 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 19 मई 2022 को 2,046.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 6 सितंबर 2013 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 45.89 लाख रुपये होता। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें