Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Rail Vikas Nigam Limited Shares delivered 155 Percent return - Business News India

सरकारी कंपनी के शेयर मचा रहे धमाल, 5 महीने में आई 155% की तेजी, कंपनी को मिले 1173 करोड़ रुपये के ऑर्डर

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर कुछ ही महीनों में 30 रुपये से बढ़कर 75 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पब्लिक सेक्टर कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 महीने में इनवेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Jan 2023 11:44 AM
हमें फॉलो करें

एक सरकारी कंपनी के शेयर पिछले कुछ महीने से लगातार सुर्खियों में हैं। यह सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड है। पब्लिक सेक्टर कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 महीने में इनवेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है। रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयर कुछ ही महीनों में 30 रुपये से बढ़कर 75 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को भी 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 79.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। रेल विकास निगम ने बताया है कि उसे चेन्नई मेट्रो रेल और दक्षिणी रेलवे से 1,173 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

5 महीने में 150% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयरों में पिछले 5 महीने में 155 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 24 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30.75 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 13 जनवरी 2023 को बीएसई में 79.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 24 अगस्त 2022 को रेल विकास निगम के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.57 लाख रुपये होता। 

7 महीने में रेल विकास निगम के शेयरों में 170% का उछाल
सरकारी कंपनी के शेयरों में पिछले 7 महीने में करीब 170 पर्सेंट का उछाल आया है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 20 जून 2022 को बीएसई में 29.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 13 जनवरी 2023 को 79.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.15 रुपये है। वहीं, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 29 रुपये है। सरकारी कंपनी का मार्केट कैप करीब 16,440 करोड़ रुपये है।  

सितंबर तिमाही में 298.5 करोड़ रुपये रहा कंपनी का मुनाफा
सितंबर 2012 तिमाही में रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) का रेवेन्यू 4908.90 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में 298.58 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सरकारी कंपनी का रेवेन्यू 4640.75 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 283.10 करोड़ रुपये रहा। 
 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें