ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessmultibagger stock pritika auto industries rallied 46 percent in 3 sessions check detail Business News India

3 दिन से रॉकेट की तरह बढ़ रहा यह सस्ता शेयर, कंपनी के एक फैसले से बड़ा फायदा

बता दें कि कंपनी ने नॉन-प्रमोटर कैटेगरी से संबंधित वारंटधारकों को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर आवंटित करने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

3 दिन से रॉकेट की तरह बढ़ रहा यह सस्ता शेयर, कंपनी के एक फैसले से बड़ा फायदा
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

Pritika Auto Industries Share: ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनी- प्रितिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयरों की खूब खरीदारी हो रही है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस शेयर में पिछले तीन कारोबारी दिन में 45 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मार्च 2023 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 13.1 रुपये से यह 140 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

क्या है कंपनी का फैसला: दरअसल, कंपनी ने नॉन-प्रमोटर कैटेगरी से संबंधित वारंटधारकों को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर आवंटित करने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से इसकी जानकारी दी और तब से स्टॉक में तेजी आ रही है। बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने 28.5 लाख वारंट के बदले 28.5 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसका ₹2 फेस वैल्यू है और प्रेफरेंशियल बेसिस के इस शेयर से कंपनी को कुल 4.006 करोड रुपये मिलने वाले हैं। 

जानकारी के मुताबिक जेनिथ मल्टी-ट्रेडिंग डीएमसीसी, हेल्दी बायोसाइंसेज, आकाश दीप त्यागो और महनेद्रा ओटवानी ने अपने वारंट को इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। बता दें कि प्रितिका ऑटो इंडस्ट्रीज, 1980 में ट्रैक्टर और ऑटोमोटिव के उत्पादन में माहिर है। यह ट्रैक्टर और ऑटोमोबाइल से जुड़े कारोबार में सक्रिय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें