Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger stock mefcom capital markets rallies 800 percent in 1 year stock split record date - Business News India

एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटेगी कंपनी, सालभर में दिया 800% का बंपर रिटर्न

स्टॉक ने पिछले वर्ष की तुलना में 800.36% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, साल 2022 में स्टॉक ने 213.35% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। छह महीनों के दौरान स्टॉक ने 459.52% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 11:15 AM
हमें फॉलो करें

स्मॉल कैप कंपनी-मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड जल्द ही स्टॉक को टुकड़ों में बांटने वाली है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 5 नवंबर को हुई बोर्ड बैठक में स्टॉक स्पिलिट यानी शेयरों के विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है। शेयरों का विभाजन 5 हिस्सों में करने का प्रस्ताव है। आपको बता दें कि मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स को वर्तमान में भारत में सबसे अच्छे फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक माना जाता है। 

ऑल टाइम हाई पर शेयर: बीते शुक्रवार को मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स के शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ ₹151.35 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। 9 जुलाई 2002 को शेयर की कीमत ₹6.78 थी, जो वर्तमान कीमत के हिसाब से 2132.30% के रिटर्न को दिखाता है। पिछले तीन वर्षों में स्टॉक ने 1405.97% और पिछले पांच वर्षों में 553.78% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

एक साल का रिटर्न: इसी तरह, स्टॉक ने पिछले वर्ष की तुलना में 800.36% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, साल 2022 में स्टॉक ने 213.35% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों के दौरान स्टॉक ने 459.52% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, यह पिछले महीने 79.43% चढ़ गया। पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान स्टॉक में 21.47% की तेजी आई है। स्टॉक ने 4 नवंबर 2021 को ₹16.01 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया था।

बता दें कि सितंबर तिमाही तक मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड में 74.43% की प्रमोटर हिस्सेदारी थी। वहीं, विदेशी निवेशकों की 0.09% की हिस्सेदारी है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें