ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMultibagger stock Mastek limited gave 514 percent return in 1 year Business News India

निवेशकों को इस कंपनी ने किया मालामाल, सालभर में 6 गुना बढ़ गई दौलत

शेयर बाजार में कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें निवेश कर निवेशकों ने अपनी दौलत में कई गुना इजाफा कर लिया है। ऐसी ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी मास्टेक लिमिटेड है। सिर्फ एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों को 500...

निवेशकों को इस कंपनी ने किया मालामाल, सालभर में 6 गुना बढ़ गई दौलत
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 21 Jul 2021 05:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें निवेश कर निवेशकों ने अपनी दौलत में कई गुना इजाफा कर लिया है। ऐसी ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी मास्टेक लिमिटेड है। सिर्फ एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों को 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

दरअसल, 20 जुलाई, 2020 को मास्टेक लिमिटेड का प्रति शेयर 423.55 रुपए भाव था। यह आज 2,600 रुपए तक पहुंच गया है। अगर ग्रोथ का आकलन करें तो शेयर ने बीते एक साल में करीब 6 गुना यानी 514 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। अगर रकम के हिसाब से देखें तो जिस निवेशक ने पिछले साल मास्टेक लिमिटेड में एक लाख रुपए निवेश किए थे, उसकी वैल्यू 6.14 लाख रुपए हो गई होगी। अगर किसी निवेशक ने मास्टेक लिमिटेड के शेयर में 5 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 30 लाख रुपए से ज्यादा की होती है।

2500 रुपए प्रति शेयर खर्च: अगर आप मास्टेक लिमिटेड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो प्रति शेयर 2500 रुपए खर्च करने होंगे। इस कंपनी ने बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 2600 रुपए के ऑल टाइम हाई को छु लिया था। मास्टेक लिमिटेड का मार्केट कैपिटल 6,313 करोड़ रुपए है। 

गुम हो गया SBI का डेबिट कार्ड, यहां समझें बंद करने का सबसे आसान तरीका

आईटी सेक्टर में सक्रिय है कंपनी: मास्टेक लिमिटेड आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी है। ये ऐप डेवलपमेंट, डिजिटल कॉमर्स, ओरेकल सूट और क्लाउड माइग्रेशन के अलावा कंसल्टिंग आदि की सर्विसेज देती है। आपको बता दें कि कंपनी को जून 2021 को समाप्त तिमाही में 69.30 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मार्च 2021 को समाप्त पिछली तिमाही में यह मुनाफा 60.55 करोड़ रुपये था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें