ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMultibagger Stock Jai Balaji Industries If you have a share then it is such that it can convert your money 8 times in just 6 months

शेयर हो तो ऐसा, जो महज 6 महीने में ही 8 गुना कर दे पैसा, क्या आपने खरीदा?

Multibagger Stock Jai Balaji Industries: करीब 6 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले इस स्टॉक में 20 मार्च को जिस किसी ने 1 लाख रुपये के शेयर 44.20 रुपये के रेट लिए होंगे आज उसका निवेश 8.48 लाख हो गया है।

शेयर हो तो ऐसा, जो महज 6 महीने में ही 8 गुना कर दे पैसा, क्या आपने खरीदा?
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 08:08 AM
ऐप पर पढ़ें

Multibagger Jai Balaji Industries Share Price :शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं, जो अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में मालामाल कर देते हैं तो कुछ कंगाल। आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के प्रदर्शन की बात करने जा रहे हैं, जिसने महज छह महीने में अपने निवेशकों के पैसे को 8 गुने से अधिक कर दिया है। हम बात कर रहे हैं जय बालाजी इंडस्ट्रीज की। यह स्टॉक पिछले 6 महीने में 748.19 फीसद का रिटर्न दे चुका है ।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद, अब कल होगा कारोबार

करीब 6 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले इस स्टॉक में 20 मार्च 2023 को जिस किसी ने एक लाख रुपये के शेयर 44.20 रुपये के रेट लिए होंगे आज उसके एक लाख 8.48 लाख हो गए होंगे। इतना ही नहीं यह शेयर पिछले एक महीने में करीब 70 फीसद रिटर्न दे चुका है और इस साल अब तक 563 फीसद से अधिक उछल चुका है। पिछले 5 साल में इसने 2636 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 395.95 रुपये और लो 35.80 रुपये है।

क्या करती है कंपनी? 

जय बालाजी इंडस्ट्रीज आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के जून तिमाही शानदार रही है। अप्रैल से जून 2023 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट टैक्स भुगतान के बाद 170 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 21.82 करोड़ रुपये था। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)