ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMultibagger Stock Fineotex Chemical shares delivered around 2000 percent return Business News India

15 रुपये से 300 के पार पहुंचा यह शेयर, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीद रखे हैं 29 लाख से ज्यादा शेयर

फिनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) के शेयरों ने इस साल अब तक 130 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। केमिकल कंपनी के शेयर पिछले 3 साल से भी कम में 15 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

15 रुपये से 300 के पार पहुंचा यह शेयर, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीद रखे हैं 29 लाख से ज्यादा शेयर
Vishnuलाइव मिंट,नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 08:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी फिनोटेक्स केमिकल के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। फिनोटेक्स केमिकल लिमिटेड (Fineotex Chemical) के शेयरों ने इस साल अब तक 130 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। केमिकल कंपनी के शेयर पिछले 3 साल से भी कम में 15 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया की फिनोटेक्स केमिकल में बड़ी हिस्सेदारी है। 

कंपनी के शेयरों ने 3 साल से कम में दिया 2000% का रिटर्न
फिनोटेक्स केमिकल लिमिटेड (Fineotex Chemical) के शेयरों ने पिछले 3 साल से भी कम में इनवेस्टर्स को 2000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। फिनोटेक्स केमिकल लिमिटेड के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15 रुपये के स्तर पर थे। केमिकल कंपनी के शेयर 30 नवंबर 2022 को बीएसई में 320.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को फिनोटेक्स केमिकल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 21.30 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- IPO हो तो ऐसा, SME स्टॉक ने दिया 107% का रिटर्न, निवेशक गदगद

एक साल में 188% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
फिनोटेक्स केमिकल के शेयर पिछले एक साल में करीब 189 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 1 दिसंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 111 रुपये के स्तर पर थे। फिनोटेक्स केमिकल के शेयर 30 नवंबर 2022 को बीएसई में 320.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। केमिकल कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में इनवेस्टर्स को करीब 76 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 409.45 रुपये है। वहीं, फिनोटेक्स केमिकल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 103 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 63000 के पार

आशीष कचौलिया के पास फिनोटेक्स केमिकल के 29.24 लाख शेयर
फिनोटेक्स केमिकल की सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 29,24,072 शेयर या 2.64 पर्सेंट हिस्सेदारी है। फिनोटेक्स केमिकल का मार्केट कैप करीब 3552 करोड़ रुपये है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 11.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 76.29 करोड़ रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े