Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger stock dhanlaxmi fabrics ltd given 107 percent return just in 5 trading sessions - Business News India

₹29 का यह शेयर बना रॉकेट, सिर्फ 5 दिन में निवेशकों को दिया 107% का छप्परफाड़ रिटर्न

इस शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशक 5 दिन में मालामाल हो गए। इस शेयर ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 106.91% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर करीब 10% उछल कर 61.35 रुपये पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 April 2022 10:55 AM
share Share

Multibagger stock return: हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज पांच ट्रेडिंग सेशंस में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) देकर चौंका दिया है। इसमें पैसे लगाने वाले निवेशक महज 5 दिन में मालामाल हो गए। इस शेयर ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 106.91% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर करीब 10% उछल कर 61.35 रुपये पर पहुंच गया। हम बात कर रहे हैं- धनलक्ष्मी फैब्रिक लिमिटेड (Dhanlaxmi Fabrics Ltd) के शेयरों की। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

पांच दिन में 106.91% का रिटर्न
Dhanlaxmi Fabrics Ltd के शेयर की कीमत पांच दिन पहले यानी की 18 अप्रैल 2022 को बीएसई पर 29.65 रुपये प्रति शेयर थी। यह पांच कारोबारी दिन में 31.70 रुपये बढ़कर 61.35 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 106.91% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में पांच दिन पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह 2.06 लाख रुपये हो जाता। 

वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 104.84% का रिटर्न दे चुका है। इस साल 2022 में अब तक  Dhanlaxmi Fabrics Ltd  के शेयरों ने 101.81% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 30.40 रुपये से बढ़कर 61.35 रुपये पर पहुंचा है। बीएसई पर इसका मार्केट कैप 52.65 करोड़ रुपये है। 

कंपनी का कारोबार क्या है?
धनलक्ष्मी फैब्रिक्स लिमिटेड टेक्सटाइल, कपड़े और लग्जरी सामानों का कारोबार करती है। धनलक्ष्मी फैब्रिक्स भारत में परिधान निर्माताओं/निर्यातकों के लिए कपड़े और यार्न का निर्माण, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करता है। यह टेक्सटाइल और रियल एस्टेट डिवीजनों के माध्यम से संचालित होता है। कंपनी कपास, विस्कोस, पॉलिएस्टर, मिश्रित, लाइक्रा से शुद्ध सफेद, प्रतिक्रियाशील या वैट रंग, प्रिंट और फैलाव या विनिमय प्रिंट के रूप में कपड़े प्रदान करती है। यह कपड़ों का निर्यात भी करता है। इसके अलावा, कंपनी ने धुले, महाराष्ट्र में 1.25 मेगावाट की पवन टरबाइन स्थापित की है। यह महाराष्ट्र, मुंबई की कंपनी है और इस कंपनी में करीबन 83 कर्मचारी काम करते हैं। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें