मल्टीबैगर स्टॉक ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, हर शेयर पर 200% का फायदा, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
Dividend Stock: एडीएफ फूड्स ने हर शेयर पर 200 प्रतशित डिविडेंड देने जा रहा है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो गया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर 2023 तय किया है।

Multibagger Stock List: पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाले शेयर एडीएफ फूड्स लिमिटेड (ADF Foods) ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है। कंपनी ने हर शेयर पर 200 प्रतशित डिविडेंड देने जा रहा है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो गया है। जोकि 15 नवंबर से पहले ही है। बता दें, मंगलवार को एडीएफ फूड्स लिमिटेड के शेयर का भाव 239 रुपये था।
आईपीओ का कमाल, 38 लाख रुपये के निवेश पर मिला 38 करोड़ रुपये का रिटर्न
किस दिन है रिकॉर्ड डेट (Adf Dividend Record Date)
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, “31 अक्टूबर को हुई बोर्ड मीटिंग में हर शेयर 200% का डिविडेंड देने का फैसला किया है। योग्य निवेशकों को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।” कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर 2023 तय किया है। यानी डिविडेंड का लाभ उसे ही मिलेगा जिसके पास कंपनी के शेयर 9 नवंबर को रहेंगे।
आईपीओ पहले दिन ही 131 रुपये का फायदा! दांव लगाने के लिए निवेशक दिखे आतुर
शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी
पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 67 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, 6 महीने पहले जिन निवेशकों को 57 प्रतिशत का मुनाफा हो गया है। निवेशकों के नजरिेए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
एडीएफ फूड्स का 52 वीक हाई 261.95 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 133.46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 2647.71 करोड़ रुपये है।
