Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger IPOs these 5 ipo give bumper return to investors check list - Business News India

इन 5 आईपीओ ने 2021 में निवेशकों को किया मालामाल! दिया मल्टीबैगर रिटर्न, आगे भी रहेगी तेजी

Multibagger IPOs: साल 2021 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी की आईपीओ (IPO market 2021) के लिए बेहद ही खास रहा। इस साल कुल 65 कंपनियों ने मार्केट में आईपीओ लांच किए और इसके जरिए मार्केट से 1.31 लाख करोड़...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Dec 2021 04:53 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger IPOs: साल 2021 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी की आईपीओ (IPO market 2021) के लिए बेहद ही खास रहा। इस साल कुल 65 कंपनियों ने मार्केट में आईपीओ लांच किए और इसके जरिए मार्केट से 1.31 लाख करोड़ रुपये जुटाए। इनमें डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की ऑपरेटर One97 Communications ने अपने आईपीओ के जरिए इस साल 18300 करोड़ रुपये जुटाए जो कि भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ी राशि के रुप में दर्ज हो गया। हालांकि इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला। इस साल पेटीएम (paytm ipo) के अलावा नायका (nykaa), जोमैटो (zomato) के आईपीओ का भी खूब चर्चा हुआ और इन दोनों आईपीओ को निवेशकों ने खूब सराहा भी। 


इस आईपीओ ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न 
2021 में अब तक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध 63 कंपनियों में से 15 ने निवेशकों को 300 प्रतिशत तक के मल्टीबैगर रिटर्न की पेशकश की है। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 11 आईपीओ 100-600 करोड़ रुपये के छोटे आकार के थे। न्यूरेका (Nureca) के 100 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया गया। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू (face value) पर प्रति शेयर प्राइस बैंड (Price band) 396-400 रुपये रखा था। कंपनी के शेयर बिक्री प्रस्ताव को 40 गुना सब्सक्राइब किया गया था और यह 59 प्रतिशत के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ था। यह कंपनी अपने निवेशकों से इश्यू प्राइस से 323 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दे चुकी हैं। 

दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे ये आईपीओ 
पारस डिफेंस का 170 करोड़ रुपये का इश्यू 321 फीसदी रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर है। एमटीएआर टेक (MTAR Tech) के शेयर 575 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से अब तक 295 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। यह आईपीओ 200 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था और विश्लेषक अभी भी इसकी संभावनाओं पर उत्साहित हैं। इसके अलावा लक्ष्मी ऑर्गेनिक, ईजी ट्रिप प्लानर्स और लैटेंट व्यू जैसे छोटे साइज के IPO ने भी अपने निवेशकों को इस साल जबरदस्त रिटर्न दिया है। 


देखें ये चार्ट-

कंपनी नाम   इश्यू प्राइस (RS ) लास्ट ट्रेडेड प्राइस-LTP (Rs )   चेंज (%) आईपीओ साइज 
न्यूरेका लिमिटेड 400 1691.5 322.88 100 करोड़ 
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड  175  738.1 321.77 170 करोड़ 
MTAR टेक्नोलॉजी लिमिटेड  575 2267.7 294.38 596  करोड़ 
लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड  187 436.55 235.81 600 करोड़ 
ईजी माय ट्रिप  197 521.9 179.09 1540 करोड़ 

     

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें