ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMultibagger IPO Evans Electric share delivered 385 percent return now will announced bonus share Business News India

IPO हो तो ऐसा: पहले 385% का दिया रिटर्न अब कंपनी देने जा रही बोनस शेयर, ₹75 का शेयर ₹322 का हुआ

स्मॉल-कैप कंपनी इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Evans Electric Ltd) अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को बोर्ड की मीटिंग होगी।

IPO हो तो ऐसा: पहले 385% का दिया रिटर्न अब कंपनी देने जा रही बोनस शेयर, ₹75 का शेयर ₹322 का हुआ
Varsha Pathakमिंट,नई दिल्लीFri, 09 Dec 2022 09:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Multibagger IPO Return: स्मॉल-कैप कंपनी इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Evans Electric Ltd) अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि शुक्रवार 16 दिसंबर 2022 को बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। इसमें बोनस शेयर (Bonus share) देने पर विचार किया जा सकता है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को लगभग 5% गिरकर 322.65 रुपये पर बंद हुए हैं। 

2019 में आया था IPO
आपको बता दें कि इवांस इलेक्ट्रिक आईपीओ 30 अप्रैल 2019 को ओपन हुआ था। इस आईपीओ का साइज ₹1.9 करोड़ का था। इसका प्राइस बैंड ₹52 प्रति शेयर तय किया गया था। स्टॉक बीएसई पर 13 मई 2019 को लिस्ट हुआ था। आईपीओ प्राइस से यह स्टॉक अब तक ₹322.65 तक बढ़ गया है। बता दें कि आईपीओ 3 साल के दौरान 385.19 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock return) दिया है। 10 दिसंबर 2021 को शेयर की कीमत ₹75.30 से बढ़कर 1 साल के दौरान वर्तमान प्राइस पर पहुंच गई। इस दौरान यह शेयर 328.49% रिटर्न दिया है। स्टॉक 3 जनवरी, 2022 को ₹93 से चढ़कर साल-दर-साल आधार पर वर्तमान प्राइस पर चढ़ गया है। यानी इस साल 2022 में अब तक 246.94% का मल्टीबैगर रिटर्न का है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 293.48% और पिछले  1 महीने में 293.48% रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- 99% टूटकर 2 रुपये पर आ गया यह दिग्ग्ज शेयर, निवेशकों के ₹1 लाख घटकर 700 रुपये रह गए

कंपनी के बारे में
इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है जो कॉमर्शियल सर्विस इंडस्ट्री में काम करती है। इसका मार्केट कैप ₹44.27 करोड़ का है। इवांस इलेक्ट्रिक लिमिटेड की स्थापना 1951 में हुई थी और इसे इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सर्विसिंग और मरम्मत के लिए भारत में सबसे प्रतिष्ठित कंपनी के रूप में मान्यता प्राप्त है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें