Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger IPO EKI energy services delivered 7300 percent return in one year - Business News India

₹102 से 7500 रुपये पर पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, सालभर में ₹90 लाख का मुनाफा, 7300% का रिटर्न

इस साल आईपीओ (IPO) के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा। लेकिन पिछले साल 2021 में कई कंपनियों की लिस्टिंग हुई और उसका शानदार रिटर्न रहा। इस कंपनी ने सालभर में 7300% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 July 2022 09:33 AM
हमें फॉलो करें

Multibagger IPO: इस साल आईपीओ (IPO) के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा। लेकिन पिछले साल 2021 में कई कंपनियों की लिस्टिंग हुई और उसका शानदार रिटर्न रहा। ऐसी ही एक कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI energy services) की है। इस कंपनी ने साल 2021 में आईपीओ लॉन्च होने के बाद 7300% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

इश्यू प्राइस 102 रुपये था
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ (EKI Energy IPO) पिछले साल 2021 में आया था। निवेश के लिए यह आईपीओ 24 मार्च को खोला गया था और इसकी लिस्टिंग अप्रैल 2021 में हुई थी। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई एक्सचेंज (BSE MSE) में हुई थी। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था। आपको बता दें कि यह पब्लिक इश्यू अपने लिस्टिंग डे पर 37 प्रतिशत अधिक प्रीमियम के साथ 140 रुपये के स्तर पर खुला था। EKI energy services शेयर की कीमत आज ₹7500 प्रति शेयर के स्तर पर है। 

निवेशकों को हुआ करोड़ों का फायदा
बता दें कि इस इश्यू के लिए एक लॉट में 1200 शेयर थे। ऐसे में एक निवेशक को इस आईपीओ में आवेदन करने के लिए ₹1,22,400 का निवेश करना पड़ा। यदि कोई आवंटी इस मल्टीबैगर आईपीओ में लिस्टिंग के बाद की अवधि से अब तक अपने निवेश को बनाए रहता, तो उसका ₹1,22,400 आज 90 लाख रुपये हो जाता।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें