Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger FMCG ambar protein stock price 13 to 572 rs turns 1 lakh to 43 lakh in 1 year detail

बंपर रिटर्न: ₹13 का शेयर 572 रुपये के भाव पर पहुंचा, झटके में एक लाख बन गए 43 लाख रुपये

स्टॉक की कीमत 4 जनवरी, 2022 को ₹22.25 पर थी। इस लिहाज से देखें तो निवेशकों को 2,471.01% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। इसी तरह स्टॉक के लिए पिछले छह महीनों में 1,829.34% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Deepak Kumar मिंट, नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 07:31 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच शुक्रवार को फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनी अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया। इस स्मॉल कैप कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एक साल पहले 13 रुपये का यह शेयर अब 570 रुपये के स्तर को पार कर चुका है। 

स्टॉक का परफॉर्मेंस: 23 सितंबर, 2021 को शेयर का भाव 13.12 रुपये से बढ़कर मौजूदा 572 रुपये के स्तर तक पहुंच चुका है। यह 4,260.14% का मल्टीबैगर रिटर्न है। रकम के हिसाब से देखें तो किसी निवेशक ने एक साल पहले अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया था, तो वह राशि अब ₹43.60 लाख हो गई है। स्टॉक की कीमत 4 जनवरी, 2022 को ₹22.25 पर थी। इस लिहाज से देखें तो निवेशकों को 2,471.01% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने साल की शुरुआत में स्टॉक में ₹1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो इसकी कीमत ₹25.71 लाख हो गई है। 

छह माह का रिटर्न: इसी तरह स्टॉक के लिए पिछले छह महीनों में 1,829.34% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 28 मार्च, 2022 को ₹29.65 से बढ़कर वर्तमान मूल्य तक पहुंच गया है। छह माह पहले किए गए ₹1 लाख के निवेश की कीमत अब ₹19.29 लाख होगी। पिछले एक माह के दौरान स्टॉक ने 178.10% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में यह 21.52% चढ़ गया है। शुक्रवार को स्टॉक ने 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर छु लिया। 

बता दें कि अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड खाद्य तेल बेचती है। इसकी स्थापना 1992 में अहमदाबाद में हुई थी। अंकुर रिफाइंड कॉटनसीड ऑयल, अंकुर रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, अंकुर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और अंकुर रिफाइंड कॉर्न ऑयल कंपनी के उत्पादों में शामिल हैं। जून तिमाही में कंपनी की 84.38 करोड़ की शुद्ध बिक्री, 82.85 करोड़ रुपये का कुल खर्च रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें