Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Container Corporation given 4 times bonus share 1 lakh turned into 1 crore rupee - Business News India

सरकारी कंपनी ने दिए 4 बार बोनस शेयर, 1 लाख के बन गए 1 करोड़ रुपये

कंटेनर कॉरपोरेशन (Container Corporation) ने सब्र रखने वाले इनवेस्टर्स के 1 लाख रुपये को बढ़ाकर अब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयर के बूते दिखाया है।

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 March 2023 10:01 PM
हमें फॉलो करें

सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने उन इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है, जिन्होंने कंपनी के बिजनेस पर भरोसा जताते हुए लंबे समय से शेयरों में पैसा लगाए रखा है। कंटेनर कॉरपोरेशन (Container Corporation) ने सब्र रखने वाले इनवेस्टर्स के 1 लाख रुपये को बढ़ाकर अब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयर के बूते दिखाया है। कंटेनर कॉरपोरेशन ने अब तक 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। 

1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
कंटेनर कॉरपोरेशन (Container Corporation) के शेयर 11 अप्रैल 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 24.63 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 11 अप्रैल 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 4060 शेयर मिलते। कंटेनर कॉरपोरेशन ने 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर जोड़ने के बाद 1 लाख रुपये के निवेश पर शेयरों की कुल संख्या मौजूदा समय में 19031 होती। कंटेनर कॉरपोरेशन के शेयर 29 मार्च 2023 को 569.80 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 19031 शेयरों की कुल वैल्यू 1.08 करोड़ रुपये होती।   

सरकारी कंपनी ने दिए हैं 4 बार बोनस शेयर
सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ने शुरुआत से लेकर अब तक 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अप्रैल 2008 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। इसके बाद, कंपनी ने सितंबर 2013 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंटेनर कॉरपोरेशन ने अप्रैल 2017 में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। इसके बाद कंपनी ने फरवरी 2019 में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंटेनर कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 828.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 554.10 रुपये है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें