ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessmultibagger company angel one ltd announced dividend of rs 96 per share shares rose by more than 4 percent Business News India

इस कंपनी ने किया ₹9.60 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान, शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी

इस बार कंपनी ने हर इक्विटी शेयर पर 9.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1,135 रुपये पर पहुंच गए।

इस कंपनी ने किया ₹9.60 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान, शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी
Ashutosh Kumarलाइव मिंट,नई दिल्लीWed, 22 Mar 2023 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

Dividend: रिटेल ब्रोकरेज कंपनी एंजल वन लिमिटेड (Angel One Ltd) ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अब कंपनी निवेशकों को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए चौथी बार डिविडेंड देगी। इस बार कंपनी ने हर इक्विटी शेयर पर 9.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1,135 रुपये पर पहुंच गए।

इस दिन है रिकॉर्ड डेट
कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने डिविडेंड देने के लिए 31 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान उन निवेशकों को किया जाएगा, जो 31 मार्च की तय रिकॉर्ड डेट में रजिस्टर्ड होंगे। इस डिविडेंड का भुगतान 20 अप्रेल से पहले किया जाएगा।

2,022 रुपये है शेयरों का 52 वीक हाई
दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में एंजल वन का नेट प्रॉफिट 38 पर्सेंट बढ़कर 228 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समानअवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 165 करोड़ रुपये था। बता दें कि कंपनी का 52 वीक का उच्चतम स्तर 2,022 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 वीक का निचला स्तर 1,000 रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें