Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Astral Limited Shares turned l lakh rupee investment into 96 rupee - Business News India

तड़ातड़ 3 बार बोनस शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए 95 लाख से ज्यादा, प्लास्टिक पाइप और वाटर टैंक बनाती है कंपनी

एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) ने पिछले 10 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 33 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी ने 3 बार बोनस शेयर दिए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 April 2023 06:04 PM
share Share
Follow Us on
तड़ातड़ 3 बार बोनस शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए 95 लाख से ज्यादा, प्लास्टिक पाइप और वाटर टैंक बनाती है कंपनी

प्लास्टिक पाइप और वाटर स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) ने पिछले 10 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 33 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एस्ट्रल लिमिटेड ने पिछले 4 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 10 साल में 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को बढ़ाकर 95 लाख रुपये से ज्यादा बनाया दिया है। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1990.50 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बना दिए 96.7 लाख रुपये
मल्टीबैगर एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 12 अप्रैल 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 33.31 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2023 को बीएसई में 1449.45 रुपये पर बंद हुए हैं। एस्ट्रल लिमिटेड ने सितंबर 2019 से अब तक 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 12 अप्रैल 2013 को एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो बोनस शेयर मिलने के बाद मौजूदा समय में शेयरों की कुल वैल्यू 96.7 लाख रुपये होती।   

5 साल में एस्ट्रल के शेयरों में आई 249% की तेजी
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 साल में करीब 249 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 20 अप्रैल 2018 को 416.12 रुपये के स्तर पर थे। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 13 अप्रैल 2023 को बीएसई में 1449.45 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में करीब 185 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1188 रुपये है। एस्ट्रल लिमिटेड का मार्केट कैप 38,994 करोड़ रुपये है।  

पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 3 बार बोनस शेयर
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 4 साल में 3 बार बोनस शेयर दिया है। कंपनी ने सितंबर 2019 में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने मार्च 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। वहीं, कंपनी ने मार्च 2023 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें