ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News BusinessMukesh Ambani Reliance planning to develop hotels near Statue of Unity Business News India

मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनाएंगे होटल, नई कंपनी कर रही तैयारी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज नए सेगमेंट में उतरने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के करीब होटल्स और रिजॉर्ट डिवेलप करने की तैयारी में है।

मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनाएंगे होटल, नई कंपनी कर रही तैयारी
Vishnuलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Mar 2023 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज नए सेगमेंट में उतरने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के करीब होटल्स और रिजॉर्ट्स डिवेलप करने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी नई कंपनी रिलायंस एसओयू (Reliance SOU) के जरिए गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के करीब होटल्स और रिजॉर्ट्स बनाना चाहती है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई कंपनी का यह है प्लान
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास उपलब्ध डीटेल्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई कंपनी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एंट्री करेगी। यह होटल्स, रिजॉर्ट्स और सर्विस अपार्टमेंट्स बनाएगी, जो कि शॉर्ट टर्म लॉजिंग की सुविधा देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हाउसबोट्स पर भी लॉजिंग की सुविधाएं डिवेलप करना चाहती है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया में नर्मदा नदी के किनारे पर है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी करीब 4 साल पहले बनी थी और इसे अब तक करीब 10 मिलियन लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें- 99% से ज्यादा टूटकर 50 पैसे पर आया ये शेयर, अब लगातार दे रहा मुनाफा, 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक

टाटा ग्रुप भी दो प्रॉपर्टीज लॉन्च करने की तैयारी में
टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी ने पहले ही सरदार सरोवर नर्मदा निगम (SSNNL) से पार्टनरशिप कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन होटल्स कंपनी विवांता और जिंजर नाम से दो प्रॉपर्टीज लॉन्च करने की तैयारी में है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया है कि उसने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी रिलायंस एसओयू (RSOUL) शुरू की है और इसकी मदद से वह कमर्शियल प्रॉपर्टीज डिवेलप करना चाहती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इन प्रॉपर्टीज को खुद ही मैनेज करेगी या नहीं।  

यह भी पढ़ें- 5 बोनस के बाद 1 लाख के बने ₹70 लाख, एक्स-डिविडेंड पर कंपनी के शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।