ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMukesh Ambani out of the list of top 10 rich of the world

मुकेश अंबानी टॉप-10 रईसों की लिस्ट से बाहर

मुकेश अंबानी अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक रविवार को मुकेश अंबानी 75.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 12वें...

मुकेश अंबानी टॉप-10 रईसों की लिस्ट से बाहर
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 22 Nov 2020 08:44 AM
ऐप पर पढ़ें

मुकेश अंबानी अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक रविवार को मुकेश अंबानी 75.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 12वें स्थान पर आ गए हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर अमेजन के ओनर जेफ बेजोस 181.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत अभियान: नई इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी स्कीम गाइडलाइंस अगले हफ्ते, डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा लोन बंटे

मुकेश अंबानी को नौवें से 12वें स्थान पर ढकेल कर अमानिको नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं 10वें स्थान पर सर्गी ब्रिन और 11वें पर  फ्रैंक्वाइज एंड फैमिली है। आठवें स्थान पर लैरी एलिशन और सातवें पर लैरी पेज हैं। वॉरे बफेट छठे और मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे पर बर्नार्ड एंड फैमिली है। तीसरे पर बिलगेट्स काबिज हैं। 

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट

रैंकिंग रईस नेटवर्थ
1 जेफ बेजोस 181.4 अरब डॉलर
2 बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली 140.5 अरब डॉलर
3 बिलगेट्स 118.4 अरब डॉलर
4 एलन मस्क 104.5 अरब डॉलर
5 मार्क जुकरबर्ग 99.1 अरब डॉलर
6 वॉरेन बफेट 85.9 अरब डॉलर
7 लैरी पेज 76.7 अरब डॉलर
8 लैरी एलिशन 75.2 अरब डॉलर
9 अमानिको 74.6 अरब डॉलर
10 सर्गी ब्रिन 74.5 अरब डॉलर
11 फ्रैंक्वाइज एंड फैमिली 72.8 अरब डॉलर
12 मुकेश अंबानी 75.4 अरब डॉलर

स्रोत: फोर्ब्स 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 8 अगस्त को मुकेश अंबानी अमीर कारोबारी की रैंकिंग में चौथा स्थान मिला था। इसी साल 14 जुलाई को मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में छठवें नंबर पर पहुंचे थे। जबकि 23 जुलाई को वे दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्‍स बन गए थे।

बाहर होने की वजह

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। 16 सितंबर को कंपनी का शेयर 2,324.55 रुपए के भाव से ट्रेड कर रहा था, जबकि  20 नवंबर को 18 प्रतिशत फिसलकर 1,899.50 पर बंद हुआ था। वहीं, NSE में 45 दिनों में रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप भी 15.68 लाख करोड़ रुपए से 2.97 लाख करोड़ रुपए घटकर 12.71 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें