Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani company held on AGM August 29 may decide on paying dividend - Business News India

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने 29 अगस्त को बुलाई AGM, डिविडेंड देने पर हो सकता है फैसला!

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त, 2022 को होने जा रही है। एनुअल जनरल मीटिंग 29 अगस्त दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने 29 अगस्त को बुलाई AGM, डिविडेंड देने पर हो सकता है फैसला!
Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीSun, 7 Aug 2022 09:21 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त, 2022 को होने जा रही है। एनुअल जनरल मीटिंग 29 अगस्त दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए डिविडेंड के लिए 19 अगस्त की रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी AGM में इसका ऐलान कर सकती है। शुक्रवार को रिलायंस के शेयर 1.52%की गिरावट के साथ 2,532.90 रुपये पर बंद हुए थे। 

जून तिमाही में RIL के मुनाफे में उछाल
बता दें कि रिलायंस ने अप्रैल से जून के लिए तिमाही नतीजें जुलाई में जारी कर दिए थे। इसमें कंपनी ने बताया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 46.3% की वृद्धि के साथ 17,955 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये का लाभ था। इस दौरान परिचालन से राजस्व 54.5% बढ़कर 223,113 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 144,372 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्च तिमाही में 211,887 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। वहीं, चुनौतीपूर्ण बने रहने वाले माहौल के बीच रिलायंस रिटेल ने अपने अब तक के शानदार तिमाही रेवेन्यू हासिल किया। जून तिमाही में ग्रॉस रेवेन्यू 58,554 करोड़ रुपये था, जो कि 51.9% की वृद्धि दर्ज करता है। तिमाही में शुद्ध लाभ 2,061 करोड़ रुपये था जो वर्ष-दर-वर्ष 114.2% अधिक था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच जियो को 4,335 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 3,501 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इस लिहाज से 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

रिलायंस का मार्केट कैप ₹17,14,256.39 करोड़ है
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक लार्ज कैप कॉर्पोरेशन है। इसका मार्केट कैप ₹17,14,256.39 करोड़ है। कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों में तेल और गैस के अनुसंधान और उत्पादन के साथ-साथ सिंथेटिक वस्त्र और कपड़े, प्लास्टिक, रसायन, पेट्रोलियम उत्पाद, पॉलिएस्टर उत्पाद और पॉलिएस्टर मध्यवर्ती का उत्पादन शामिल है। कंपनी के निदेशक मंडल ने रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें