Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Moodys confidence in Indian economy increased ratings upgraded from negative to stable - Business News India

इंडियन इकनॉमी पर Moody's का बढ़ा भरोसा, अपग्रेड की रेटिंग

कोरोना से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। रेटिंग एजेंसी मूडीज (Rating Agency Moody's) मंगलवार को भारत की साख को बरकरार रखा और देश के ऑउटलुक को "नकरात्मक" (Negativ) से...

Tarun Singh न्यू़ज एजेंसी, नई दिल्ली Tue, 5 Oct 2021 08:08 PM
हमें फॉलो करें

कोरोना से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। रेटिंग एजेंसी मूडीज (Rating Agency Moody's) मंगलवार को भारत की साख को बरकरार रखा और देश के ऑउटलुक को "नकरात्मक" (Negativ) से "स्थिर" (Stable) कैटेगरी में कर दिया। रेटिंग में सुधार के लिए उसने अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली में गिरावट के जोखिम में कमी का हवाला दिया। मूडीज ने भारत को 'Baa3' रेटिंग दी हुई है। 

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों का किया ऐलान, चेक करें डीटेल्स
     
मूडीज इनवेस्टर सर्विसेज ने एक बयान में कहा, ''हमने भारत सरकार की साख को लेकर परिदृश्य में बदलाव किया और इसे नकारात्मक से स्थिर श्रेणी में किया है। साथ ही देश की विदेशी मुद्रा तथा स्थानीय मुद्रा दीर्घकालीन निर्गमकर्ता रेटिंग और स्थानीय मुद्रा रेटिंग (सीनियर अनसिक्योर्ड) बीएए3 पर बरकरार रखी गई है।'' मूडीज के अनुसार परिदृश्य को नकारात्मक से बदलकर स्थिर करने के निर्णय का कारण वास्तविक अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली के बीच नकारात्मक प्रतिक्रिया से उसमें गिरावट का जोखिम का कम होना है। 
     
रेटिंग एजेंसी ने कहा, ''बेहतर पूंजी और नकदी की अच्छी स्थिति से बैंक तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के स्तर पर जोखिम पूर्व के अनुमान के मुकाबले कम हुए हैं।'' उसने कहा, ''अधिक कर्ज बोझ और ऋण वहन को लेकर कमजोर स्थिति के चलते जोखिम बना हुआ है। लेकिन मूडीज को उम्मीद है कि आर्थिक परिवेश अगले कुछ वर्षों में केंद्र एवं राज्यों सरकारों के राजकोषीय घाटे को धीरे-धीरे कम करने में मददगार होगा। इससे सरकारी साख में और गिरावट को रोका जा सकेगा।'' 

यह भी पढ़ेंः PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, FD में किया है निवेश? जानिए कितने सालों में होगा पैसा डबल, ऐसे करें चेक
     
उल्लेखनीय है कि मूडीज इनेवेस्टर्स सर्विस ने पिछले साल भारत की साख को 'बीएए2' से कम कर 'बीएए3' कर दिया था। उसने कहा था कि सतत रूप से निम्न वृद्धि और बिगड़ती राजकोषीय स्थिति के जोखिम को कम करने के लिये नीतियों के कार्यान्वयन के स्तर पर चुनौतियां होंगी।''

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें