ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMoney doubles in 6 months man industries gets new work worth Rs 400 crore

6 महीने में पैसा डबल, कंपनी को मिला 400 करोड़ रुपये का नया काम, 52 वीक हाई पर शेयर

man industries share: बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 104 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी इस दौरान स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों का पैसा डबल हो गया है।

6 महीने में पैसा डबल, कंपनी को मिला 400 करोड़ रुपये का नया काम, 52 वीक हाई पर शेयर
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) के शेयर आज 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह 400 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर है। जैसे ही निवेशकों को इसकी जानकारी हुई शेयर खरीदने के लिए होड़ सी दिखाई दी। कंपनी के शेयर बीएसई में 196.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, मगंलवार को मैन इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई में 4.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 194.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः डिफेंस कंपनी को लेकर आई गुड न्यूज, शेयर खरीदने की मची होड़ 

क्या है ऑर्डर डीटेल्स 

मैन इंडस्ट्रीज के शेयर पाइप्स का मैन्युफैक्चरिंग करते हैं। कंपनी के पास घरेलू ग्राहकों से अलग-अलग पाइप्स बनाने के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी के पास करीब 1600 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है। जिसे अगले 6 महीने के अंदर पूरा करना है। मजबूत वर्क ऑर्डर इस स्टॉक को निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय बना देता है। 

आईपीओ ने किया कमाल, निवेशकों को एक शेयर पर 32 प्रतिशत का फायदा 

जून तिमाही में कितना हुई प्रॉफिट? 

मैन इंडस्ट्रीज की स्थापना 1988 में हुई थी। कंपनी तभी से ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज, पेट्रोकेमिकल्स वाटर, फर्टीलाइजर्स आदि इंडस्ट्रीज के लिए पाइप्स बनाती है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.88 करोड़ रुपये का रहा है। जोकि सालाना आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है। 

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 104 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी इस दौरान स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। बीते एक महीने के दौरान मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े