Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़monday Stock market moves will depend on economic data

Stock Market: आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही तथा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 564.56 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त में 41,009.71 अंक पर पहुंच...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईSun, 15 Dec 2019 01:32 PM
हमें फॉलो करें

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही तथा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 564.56 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त में 41,009.71 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 165.20 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर 12,086.70 अंक पर बंद हुआ। मझौली कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से बीएसई का मिडकैप 1.11 प्रतिशत उछल गया जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक एमकैप 0.05 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में रहा। 

आने वाले सप्ताह में बाजार पर महंगाई, औद्योगिक उत्पादन और आयात-निर्यात के आंकड़ों का असर दिख सकता है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खुदरा महंगाई तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है जबकि अक्टूबर के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी है। सोमवार को थोक महंगाई के आंकड़े जारी होने हैं। आयात-नियार्त के आंकड़े भी इसी सप्ताह जारी होंगे जिसका असर बाजार पर दिखेगा। 

बीते सप्ताह पांच कारोबारी दिवसों में से मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिन बाजार में तेजी का रुख रहा। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार की बढ़त को समर्थन मिला। अमेरिका और चीन के बीच करीब डेढ़ साल से अधिक समय से जारी व्यापार युद्ध को लेकर दोनों देशों के बीच 'सैद्धांतिक समझौता' होने से निवेशकों ने पूंजी बाजार में जोखिम लेना उचित समझा। 

सेंसेक्स:  20 कंपनियों के शेयर में रही तेजी
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बीते सप्ताह 20 बढ़त में और 10 लाल निशान में बंद हुईं। टाटा मोटर्स डीवीआर में सबसे ज्यादा 7.22 प्रतिशत की तेजी रही। अन्य वाहन निमार्ता कंपनियों में मारुति सुजुकी के शेयर 4.94 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 1.12 प्रतिशत और बजाज ऑटो के 0.85 प्रतिशत की तेजी में रहे जबकि हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.09 फीसदी टूट गये। 
यस बैंक के शेयर 16.70 प्रतिशत गिरे
यस बैंक ने सेंसेक्स में सर्वाधिक 16.70 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की अन्य कंपनियों के शेयर साप्ताहिक बढ़त में रहे। एक्सिस बैंक में 4.80 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक में 4.03, एचडीएफसी में 3.93, बजाज फाइनेंस में 3.04, आईसीआईसीआई बैंक में 2.41, इंडसइंड बैंक में 1.58, एचडीएफसी बैंक में 1.33 और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.05 प्रतिशत की तेजी रही। 

आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियां दबाव में 
आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियां दबाव में रहीं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 3.01 प्रतिशत, टीसीएस के 2.41 प्रतिशत और इंफोसिस के 0.55 प्रतिशत टूट गये। टेक महिंद्रा में  हालांकि 0.45 फीसदी की तेजी देखी गयी। 

अन्य कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर 6.40 फीसदी, वेदांता के 5.21, एनटीपीसी के 2.71, सनफामार् के 2.37, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.77, एशियन पेंट्स के 1.55 और एलएंडटी के 1.15 प्रतिशत चढ़े जबकि भारती एयरटेल में 3.88 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलिवर में एक प्रतिशत, आईटीसी में 0.68 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 0.35 प्रतिशत और ओएनजीसी में 0.12 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें