ShareChat को घाटा, टॉप मैनेजमेंट की सैलरी में इजाफा, क्या है फ्यूचर?
आपको बता दें कि शेयरचैट की पैरेंट कंपनी-मोहल्ला टेक का घाटा बढ़ गया है। इस कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2023 के दौरान 38 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,064 करोड़ रुपये हो गया।

ShareChat News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट की पैरेंट कंपनी-मोहल्ला टेक का घाटा बढ़ गया है। इस कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2023 के दौरान 38 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,064 करोड़ रुपये हो गया। वहीं वित्त वर्ष 2022 में यह 2,941 करोड़ रुपये था। हालांकि, मोहल्ला टेक ने वित्त वर्ष 2022 के परिचालन से अपने राजस्व में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह राजस्व 332.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 540.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कुल आय 54.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 628.85 करोड़ रुपये हो गई। बता दें कि शेयरचैट की मूल इकाई के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो मनोरंजन ऐप Moj ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान Google और टेमासेक से 255 मिलियन डॉलर जुटाए थे।
मैनेजमेंट के बड़े अधिकारियों की बढ़ी सैलरी
वैसे तो शेयरचैट उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है लेकिन कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के सैलरी पैकेज में कोई समझौता नहीं हुआ। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ मनोहर चरण ने वित्त वर्ष 2023 में 3.11 करोड़ रुपये का कुल पैकेज प्राप्त किया, जो वित्त वर्ष 2022 में 2.75 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत अधिक है। वहीं, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने वित्त वर्ष 2023 में 80 लाख रुपये का वेतन लिया। हालांकि, सचदेवा एकमात्र प्रमुख मैनेजमेंट के अधिकारी थे जिनका पारिश्रमिक पिछले वित्तीय वर्ष से नहीं बदला है।
इस बीच, शेयरचैट के सह-संस्थापक भानु प्रताप सिंह का पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2012 में 80 लाख रुपये से 25 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 1 करोड़ रुपये हो गया। एक अन्य सह-संस्थापक, फरीद अहसन का पैकेज वित्त वर्ष 2022 में 72 लाख रुपये से 14 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 82 लाख रुपये हो गया। हालांकि, कंपनी के एक सूत्र के अनुसार तीनों सह-संस्थापकों का वेतन वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 दोनों में 80 लाख रुपये प्रति वर्ष था।
