Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi government to borrow above 8 lakh crore in H1FY24 detail here - Business News India

FY24 की पहली छमाही में 8.88 लाख करोड़ का कर्ज लेगी सरकार, ये है पूरा प्लान

एक अप्रैल, 2023 से शुरू वित्त वर्ष 2023-24 के लिये कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित बाजार उधारी में से 8.88 लाख करोड़ रुपये यानी 57.5 प्रतिशत पहली छमाही में जुटाने की योजना है।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीWed, 29 March 2023 11:41 PM
हमें फॉलो करें

नए वित्त वर्ष के शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं। आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष की पहली छमाही में केंद्र सरकार कर्ज के जरिए 8.88 लाख करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने को लेकर राजस्व अंतर को पूरा करने के लिए यह विचार कर रही है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक एक अप्रैल, 2023 से शुरू वित्त वर्ष 2023-24 के लिये कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित बाजार उधारी में से 8.88 लाख करोड़ रुपये यानी 57.5 प्रतिशत पहली छमाही में जुटाने की योजना है। बता दें कि उधारी कार्यक्रम 26 साप्ताहिक किस्तों में पूरा करने की योजना है। इसके तहत 31,000 से 39,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। उधारी तीन, पांच, सात, 10, 14, 30 और 40 साल की सिक्योरिटीज के जरिये जुटाई जाएगी।  

आर्थिक विकास दर की रफ्तार:  इस बीच, मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि वित्तीय और निवेश चक्र में बदलाव के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर आगामी दशक में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। नागेश्वरन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता को देखते हुए निर्यात में वृद्धि मात्रा के स्तर पर नरम रह सकती है।

एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 11.2 प्रतिशत और पिछली तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें