एक पर 1 एक्स्ट्रा शेयर दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, आपके लिए मौका!
सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में MSL का प्रॉफिट 94% बढ़ा है। इस दौरान प्रॉफिट बढ़कर ₹176.5 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹91 करोड़ था।
इस खबर को सुनें
ईआरडब्ल्यू पाइप और सीमलेस पाइप की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी-Maharashtra Seamless Ltd (MSL) बोनस शेयर बांटने वाली है। MSL ने अपनी बैठक के दौरान 1:1 बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 24 नवंबर, 2022 तय किया गया है। मतलब ये हुआ कि निवेशकों को हर शेयर पर एक एक्स्ट्रा शेयर मिलने वाला है। आपको बता दें कि डीपी जिंदल समूह की प्रमुख फर्म MSL के प्रबंधन कार्यकारी अध्यक्ष डीपी जिंदल और प्रबंध निदेशक साकेत जिंदल हैं।
स्टॉक का परफॉर्मेंस: MSL के शेयर ₹798 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹810.40 से 1.53% कम है। पिछले 5 वर्षों में, स्टॉक में 69.44% की वृद्धि हुई है और पिछले 3 वर्षों में यह स्टॉक 115% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 वर्ष में स्टॉक में 49.86% की वृद्धि हुई है और साल 2022 में अब तक स्टॉक में 53.29% की वृद्धि हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक ने 13 अक्टूबर 2022 को ₹910 रुपये के स्तर को टच किया था। यह 52 सप्ताह का हाई लेवल है। कंपनी का मार्केट कैप ₹5339.87 करोड़ है।
कैसे रहे MSL के तिमाही नतीजे: सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में MSL का प्रॉफिट 94% बढ़ा है। इस दौरान प्रॉफिट बढ़कर ₹176.5 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹91 करोड़ था। वहीं, कंपनी का राजस्व 48% बढ़कर ₹1414 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में ₹951 करोड़ था।
ये पढ़ें-आर्थिक मोर्चे पर मूडीज का झटका, GDP अनुमान पर फिर चलाई कैंची!
सितंबर तिमाही में प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग में इजाफा हुआ है। शेयरहोल्डिंग 67.26% हो गई है, जो पहले 67.08% थी। एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बात करें तो इनकी हिस्सेदारी 2.67% है, जो पहले 1.28% थी।
