ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹102 और GMP ₹90, 12 तारीख से आप लगा सकेंगे पैसे
Meson Valves India IPO: मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होने जा रहा है। निवेशक इस इश्यू में 12 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे।

Meson Valves India IPO: मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होने जा रहा है। निवेशक इस इश्यू में 12 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। कंपनी का आईपीओ के जरिए 31.09 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये तय किया गया है। कंपनी के आईपीओ में 30.48 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। इसमें से 1.59 करोड़ रुपये के 1.56 लाख शेयर मार्केट मेकर के लिए आरक्षित हैं।
मार्केट मेकर के हिस्से से कम इश्यू को नेट इश्यू माना जाता है। आपको बता दें कि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। नेट ऑफर साइज का आधा हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी का 50 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 90 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी लिस्टिंग डे पर 88.24% का मुनाफा हो सकता है।
कितना लगा सकते हैं दांव
कुल इश्यू पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी का 30 प्रतिशत होगा। इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम बोली 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए है। तदनुसार, रिटेल निवेशक केवल 1,200 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 1,22,400 रुपये है। जबकि उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों द्वारा न्यूनतम निवेश 2,44,800 रुपये (2,400 शेयर) होगा।
₹2770 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, अब होने वाली है अहम मीटिंग, रॉकेट बना शेयर, निवेशक मालामाल
पुणे की है कंपनी
पुणे बेस्ड वाल्व सप्लायर्स 11.37 करोड़ रुपये के प्लांट, मशीनरी की खरीद और 11.95 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए फ्रेश इश्यू आय का उपयोग करेगा। बाकी फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्ययों के लिए किया जाएगा।
