ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMeson Valves India IPO Listing 90 percent premium on 193 rupees today from price band 102 rupees Business News India

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशक मालामाल, ₹193 पर आया शेयर का भाव

Meson Valves India IPO Listing: मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ आज 21 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है।

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशक मालामाल, ₹193 पर आया शेयर का भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 09:46 AM
ऐप पर पढ़ें

Meson Valves India IPO: मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ आज 21 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर यह शेयर 193.80 रुपये पर लिस्ट हुए। यानी आईपीओ प्राइस 102 रुपये के मुकाबले यह 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। यानी निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा हुआ है। बता दें कि मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुआ था और निवेबें ने इस इश्यू को 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया था। कंपनी का आईपीओ के जरिए 31.09 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। यह एक निश्चित मूल्य का मुद्दा है। 

क्या है डिटेल
इस इश्यू में कम से कम 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी। यानी, रिटेल निवेशक केवल 1,200 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे, जिनकी कीमत 1,22,400 रुपये है क्योंकि उन्हें आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति है। जबकि उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों द्वारा न्यूनतम निवेश 2,44,800 रुपये (2,400 शेयर) होगा। पुणे बेस्ड वाल्व सप्लायर्स आईपीआ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 11.37 करोड़ रुपये के प्लोट और मशीनरी की खरीद और 11.95 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा। बाकी फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ₹82 के इस शेयर को खरीदने की लूट, सरकार बेचने जा रही बड़ी हिस्सेदारी, ये है प्लान

कंपनी के बारे में
इंडिया फ्यूचरिस्टिक मरीन, रघुवीर नाटेकर, ब्रिजेश माधव मनेरीकर और विवेकानंद मारुति रेडेकर द्वारा प्रचारित, मेसन वाल्व्स इंडिया मुख्य रूप से नौसेना, तेल और गैस उद्योगों, बिजली, रिफाइनरियों और सामान्य के लिए वाल्व, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर और रिमोट-कंट्रोल वाल्व सिस्टम की उद्योग, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में सप्लाई करता है। इक्विटी शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। श्रेनी शेयर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, और माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें